
Yuktiyuktkaran News-अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना हेतु काउसिलिंग 2 जून को
Yuktiyuktkaran News: कांकेर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नवा रायपुर से जारी निर्देशां के परिपालन में अतिशेष की श्रेणी में आए शिक्षकों की पदस्थापना काउसिलिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए जिले में 2 जून को प्रातः 9 बजे से शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव कांकेर में काउसिलिंग आयोजित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संबंधित अतिशेष शिक्षक काउसिलिंग में अपनी उपस्थिति नहीं देंगे, उनकी पदस्थापना रिक्त पद अनुसार किया जाएगा।
दुर्ग में भी युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत अतिशेष हुए सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता के काउंसलिंग की समय सारिणी जारी कर दी गई है। लेकिन अतिशेष शिक्षकों की सूची सार्वजनिक नहीं की गई है। इसके पहले भी गरियाबंद जिले के लिए काउंसलिंग की तारीख तय की गई थी, लेकिन यहां पर भी शिक्षकों की सूची जारी नहीं होने से डीईओ ने काउंसलिंग को स्थगित कर दिया।
प्रधानपाठक प्राथमिक शाला एवं सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला की काउंसलिंग 2 जून 2025 को जेआर डी शास.बहु.उ.मा.वि.दुर्ग समय 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
प्रधानपाठक, पूर्व माध्य. शाला एवं शिक्षक पूर्व माध्य. शाला 2 जून 2025 को जेआर डी शास.बहु.उ.मा.वि.दुर्ग में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।
व्याख्याता हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल 3 जून 2025 को जे.आर.डी. शास.बहु.उ.मा.वि.दुर्ग में प्रात 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक।