
Winter vacation – दिसंबर में बच्चों की मौज: रविवार, क्रिसमस और गुरु गोबिंद सिंह जयंती समेत छुट्टियों की झड़ी, शीतकालीन अवकाश पर भी नजर
Winter vacation।नई दिल्ली। साल का आखिरी महीना दिसंबर न केवल कड़ाके की ठंड लेकर आता है, बल्कि स्कूली बच्चों के लिए खुशियों की सौगात भी लाता है।
दिसंबर 2025 में छुट्टियों का ऐसा तालमेल बैठ रहा है कि छात्रों को पढ़ाई के बीच राहत के कई मौके मिलने वाले हैं। रविवार की साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा, क्रिसमस और गुरु गोबिंद सिंह जयंती जैसे अवसरों पर देश के विभिन्न राज्यों में स्कूलों में अवकाश रहेगा।
इस महीने छुट्टियों का गणित कुछ इस प्रकार रहने वाला है, जिससे बच्चों को 8 से 10 दिनों का अवकाश मिल सकता है:
साप्ताहिक अवकाश: दिसंबर महीने में कुल 4 रविवार (7, 14, 21 और 28 दिसंबर) पड़ रहे हैं, जो देशभर के स्कूलों में नियमित अवकाश रहेंगे।
क्रिसमस का उल्लास: 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश रहता है। इस बार क्रिसमस बुधवार को है, जिससे हफ्ते के बीच में छात्रों को एक बड़ा ब्रेक मिलेगा।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती: 27 दिसंबर को सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी। इस दिन विशेष रूप से दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में स्कूलों और सरकारी संस्थानों में छुट्टी रह सकती है।
उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा गिरना शुरू हो गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणियों और बढ़ती ठंड को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकारें जल्द ही ‘विंटर वैकेशन’ का आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं।
आमतौर पर उत्तर भारत के राज्यों में दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक स्कूलों को बंद रखा जाता है।
यदि तापमान में गिरावट इसी तरह जारी रही, तो जिला शिक्षा अधिकारियों की ओर से जल्द ही शीतकालीन अवकाश की तिथियां घोषित की जा सकती हैं।





