
Weather Forecast Update : 14 राज्यों में बारिश-आंधी का कहर, बिजली गिरने से कई मौतें, MP में दोहरे मौसम का असर
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां मौसम दो भागों में बंटा नजर आ रहा है। ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में जहां भीषण गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है, वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम जैसे संभागों में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है।
Weather Forecast Update :देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और इसका असर अब खतरनाक होता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश समेत कुल 14 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि बिहार में रविवार को आसमान से गिरी बिजली ने पांच लोगों की जान ले ली, जबकि एक महिला पेड़ गिरने से मौत का शिकार हो गई।
Weather Forecast Update :आंधी-तूफान के चलते कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। अब मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी देश के कई हिस्सों में कुदरत का यह प्रकोप जारी रह सकता है।
Weather Forecast Update : मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां मौसम दो भागों में बंटा नजर आ रहा है। ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में जहां भीषण गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है, वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और नर्मदापुरम जैसे संभागों में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के 8 जिलों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया गया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने करवट ली है और अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे प्रमुख जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।
इस समय मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। खास बात यह है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई है, जो फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं राजस्थान में लू और धूल भरी आंधी के चलते हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।