
Warden Suspend : अधीक्षिका निलंबित, छात्रावास में पुरुषों की एंट्री और वित्तीय गड़बड़ी पर गिरी गाज
Warden Suspend : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका अमिता मेढे को लोक शिक्षण संचालनालय ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई फरवरी 2025 में मिली गंभीर शिकायतों के बाद हुई, जिनकी जांच कलेक्टर ने दो डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में करवाई थी।
जांच रिपोर्ट में कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आए। अधीक्षिका द्वारा कन्या छात्रावास में पुरुषों को प्रवेश देने और अपने पति व देवर का जन्मदिन वहीं मनाने की पुष्टि हुई।
इसके अलावा, छात्रावास में सामग्री क्रय के दौरान भंडार क्रय नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई और वित्तीय गड़बड़ियों की लंबी फेहरिस्त भी उजागर हुई।
Warden Suspend : मामला तब और गंभीर हो गया जब इस अनियमितता का विरोध करने वाली नगर सैनिक ओमिका ध्रुव की हत्या 12 अप्रैल को हो गई। ओमिका ने छात्रावास में पुरुषों के प्रवेश और वित्तीय अनियमितताओं पर लगातार आपत्ति जताई थी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसकी हत्या उसके पति सोहन साहू ने की। हालांकि, आदिवासी विकास परिषद ने इस हत्याकांड के पीछे गहरी साजिश की आशंका जताई है और इस संबंध में एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
कलेक्टर की सिफारिश के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने अमिता मेढे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एक सख्त संदेश दिया है