Job/Vacancy

up police computer operator vacancy-कांस्टेबल भर्ती से पहले गुड न्यूज, कंप्यूटर ऑपरेटर के 1352 पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

यूपी पुलिस की कंप्यूटर ऑपरेटर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (Class 12) की परीक्षा भौतिक शास्त्र और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए।

up police computer operator vacancy/उत्तर प्रदेश पुलिस में खाकी वर्दी पहनकर देश सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

कांस्टेबल के 22,000 पदों पर होने वाली बंपर भर्ती से ठीक पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A के पदों पर भर्ती का पिटारा खोल दिया है।

बोर्ड ने कुल 1352 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025, मंगलवार से शुरू हो चुकी है। यह उन अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर है जो पुलिस विभाग में डेस्क जॉब और तकनीकी भूमिका की तलाश में थे।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए करीब एक महीने का समय है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 तक चलेगी।

ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in पर जाकर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य होगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है, वे अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करके सीधे एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

up police computer operator vacancy/इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता के कड़े मानक तय किए गए हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) की परीक्षा भौतिक शास्त्र (Physics) और गणित (Maths) विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास भारत सरकार के डोएक (DOEACC/NIELIT) सोसायटी से कंप्यूटर में ‘O’ लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

इसके अलावा, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार भी इस पद के लिए पात्र माने जाएंगे। अगर किसी उम्मीदवार के पास एनसीसी का ‘बी’ प्रमाण पत्र है या उसने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष सेवा की है, तो उसे चयन में वरीयता दी जाएगी।

आयु सीमा की बात करें तो 18 से 28 वर्ष के बीच के युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना के अनुसार, उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1997 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

up police computer operator vacancy/उम्मीदवारों का चयन एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होगा, जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट देना होगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall