मोपका स्थित कुटीपारा स्कूल के पीछे शव बरामद…मृतक जिला अस्पताल ब्लड बैंक कर्मचारी…मौके पर पहुंच पुलिस…स्कूटी मोबाइल बरामद
मोपका के कुटीपारा में झाड़ियों के बीच मिली अस्पताल स्टाफ की लाश
बिलासपुर—मोपका स्थित कुटीपारा स्कूल के पीछे जमीन पर सोयी हुई मुद्रा में एक लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक मृतक जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का कर्मचारी है। बहरहाल लाश मिलने की जानकारी के बाद सरकन्डा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी है। साथ ही फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचकर अपना काम करना शुरू कर दिया है। पता लगाया जा रहा है कि मृतक का नाम और पहचान क्या है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार मृतक कोई चौहान है।
अल सुबह मोपका पुलिस चौकी के कुटीपारा में झाड़ियों के बीच एक लाश मिली है। लाश सोई हुई मुद्रा में है। कपड़े भी साफ सुथरा है। ऐसा लगता है कि मानों मृतक थकान मिटाने के लिए सोया है। स्कूल के पीछे झाड़ियों के बीच लाश देखे जाने के बाद लोगों ने तत्काल पुलिस चौकी और सरकन्डा थाना को फोन किया। खबर मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ भीड़ भी मौके पर पहुंच गयी। बहरहाल लाश की पहचान की जा रही है।
बताते चलें कि स्कूल के पीछे झाड़ियों के बीच सोई हुई मुद्रा में लाश मिलने की जानकारी के बाद रोते बिलखते मृतक का बेटा भी पहुंचा है। इस दौरान बेटा ने रोते हुए दुहराया पिता ने जहर खाकर आत्महत्या किया है। जहर खाने के बाद चुपचुपा घर से निकले और कहां जा रहे हैं किसी को कुछ भी नहीं बताया। गम में तड़प रहे बेटा ने यह भी नहीं बताया कि उसका पिता घर से कब निकला।
लाश की स्थिति करवट में है। चन्द कदम दूर मृतक की एक स्कूटी भी खड़ी है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से मृतक का घड़ी और मोबाइल भी बरामद किया है। लाश किसी चौहान की है। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक जिला अस्पताल में ब्लड़ बैंक का कर्मचारी है। मामले की जानकारी पुलिस जांच के बाद सामने आएगी।
मामले में अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने उमेश कश्यप ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकला है। छानबीन के बाद मृतक की पहचान समेत सारी जानकारियों को साझा किया जाएगा। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार मृतक जिला अस्पताल में ब्लड बैंक कर्मचारी है। मृतक ने जहर का सेवन किया है।