रायपुर में हेरोइन सप्लाई करने पहुंचे इंजीनियर समेत दो युवक गिरफ्तार

Cg news।रायपुर: राजधानी पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वालों पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार 26 सितंबर को टिकरापारा इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर एक इंजीनियर और उसके साथी को हेरोइन बेचने की कोशिश करते समय गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से 9.22 ग्राम चिट्टा और एक गाड़ी जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई जा रही है।

मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भिलाई निवासी शदाब नामक युवक से हेरोइन लेकर रायपुर में बेचने आए थे।

गिरफ्तार युवकों की पहचान जागृत साहू, निवासी श्रीनगर कॉलोनी धमतरी, और सत्यम सिंह, निवासी श्री जी वैशाली कॉलोनी रायपुर, के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि यह पूरा सिंडिकेट काफी सक्रिय है और इससे जुड़े अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि रायपुर पुलिस ने पिछले दो महीनों में नशीली सामग्री की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पांच थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की है।

इन कार्रवाइयों में अब तक 40 से ज्यादा आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जिनमें कुछ युवतियां भी शामिल हैं।

CG ki Baat