India News

शासकीय जमीन फर्जीवाड़ा में पकड़ाए दो आरोपी…दो साल से थे फरार..दोनों ने किया था खसरा से छेड़छाड़..बनाया फर्जी दस्तावेज

शासकीय जमीन बेचने के जुर्म में अब तक तीन गिरफ्तार

बिलासपुर— दो साल पुराने मामले में कुटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले फरार आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ निजी और शासकीय जमीन पर फर्जीवाड़ा कर अवैध तरीके से कब्जे को अंजाम दिया है। मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम सुरेश मिश्रा और हैरी जोसेफ है।
जानकारी देते चलें कि मामले में वकील प्रकाश सिंह ने सरकन्डा थाना में दो साल पहले शासकीय जमीन पर फर्जीवाड़ा कर कब्जा के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। प्रकाश ने बताया कि आरोपी ने मोपका, चिल्हाटी, लगरा की भूमि पर फर्जीवा़ड़ॉा कर  नाम दर्ज कराया। मामले में आईजी ने टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया।
जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि मोपका स्थित खसरा नम्बर 1859/1 रकबा 1.03 एकड़ जमीन पर पंजीयन कार्यालय के मूल अभिलेख में छेड़छाड़ किया गया है। कूट रचना कर अज्ञात आरोपियों ने जमीन की खरीदी बिक्री किया है। जांच के बाद पुलिस ने 2022 में सरकंडा में अपराध  कायम किया।
विवेचना के दौरान आरोपी अमलदास विश्वकर्मा ने फर्जी तरीके से उल्लेखित खसरा नम्बर की भूमि को पंजीयन कार्यालय और तहसील कार्यालय के अधिकारियों और  कर्मचारियों से मिलकर अपने नाम पर दर्ज करवाया। आरोपी ने सुरेश कुमार मिश्रा को पावर आफ अटार्नी दिया । आरोपी सुरेश मिश्रा के पुत्र विनीत मिश्रा और  हैरी जोसेफ के नाम बिक्री कर रजिस्ट्री कराया ।
मामले में पुलिस ने आरोपी अमलदास विश्वकर्मा को पहले गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। सीआरपीसी की धारा 173(8). के तहत् अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच पड़ताल की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्रकरण में न्यायालय के निर्देश पर पुलिस कप्तानरजनेश सिंह ने जमीन संबधित लम्बित प्रकरणओं का तत्काल निराकरण का आदेश दिया।
पुलिस ने कार्रवाई कर पर्याप्त प्रमाम के साथ आरोपी सुरेश मिश्रा और  हैरी जोसेफ को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी लम्बे समय फरार चल रहे थे। पकड़े गए दोनो आरोपिोयं को 2 नवम्बर 2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
छठ-दीवाली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने की खास तैयारी

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close