TVS Apache RTX 300- टीवीएस अपाचे ने अपनी फर्स्ट एडवेंचर बाइक को ऑटो एक्सपो में पेश कर दिया
TVS Apache RTX 300/अपाचे RTX 300 एडवेंचर बाइक को भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया गया है. ये TVS की पहली एडवेंचर बाइक है. ये 300cc RTX-D4 mill लैसे पहला मॉडल भी है. इसमें 299cc इंजन लगा है.
TVS Apache RTX 300/जो 35hp और 27Nm की कैपेसिटी रखता है. ये स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. कंपनी ने बाइक में TVS RTX में क्विकशिफ्टर देखने को मिल सकता है. बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल का यूज किया गया है. इस बाइक की बाकी डिटेल्स को नीचे पढ़ें.
TVS Apache RTX 300/टीवीएस इस बाइक को पिछले साल टेस्टिंग के दौरान भी कैप्चर किया गया है. लेकिन अब कंपनी ने ऑफिशियली इस बाइक को भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया है.
TVS Apache RTX 300/इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स है. इस बाइक में राइड-बाय-वायर के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है. इस कार में ट्रैक्शन कंट्रोल और 19-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.
TVS Apache RTX 300/शो में RTSX नाम की एक और नई TVS सुपर बाइक को भी पेश किया गया है. इस बाइक में एक लंबी सीट, देखने को मिल रही है. इस बाइक में भी अपाचे RTX 300 जैसी ही 299cc की मोटर लगी है. इन दोनों बाइक्स में मैपिंग और गियरिंग अलग-अलग हो सकते हैं. RTSX में RTR 310 जैसे ही अलॉय व्हील दिए गए हैं.
मार्केट में इस बाइक की टक्कर हाल में पेश की गई KTM 390 SMC R से होगा.
KTM ने अपनी 390 SMC R के कुछ फीचर्स डिटेल्स का खुलासा किया है. इस बाइक को EICMA 2024 में पेश किया गया था. इस बाइक में सुपरमोटो मोड के साथ स्विचेबल रियर ABS फीचर्स दिए गए हैं.
भारत में इस बाइक को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया गया है. संभावना है कि इस बाइक को मार्केट में इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च की ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की हैं.