India News

Transfer News: 18 IAS के तबादले, राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी भी इधर से उधर

Transfer News।मध्यप्रदेश में फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात 18 आईएएस और 8 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए है।

मिली जानकारी अनुसार इन अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अपर संचालक और अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश जारी कर दिए गए है।

बता दे कि इससे पहले 15 सितंबर को 20 आईएएस और 8 सितंबर को 14 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था। इसमें कई विभागों के आयुक्त और सचिव बदले गए थे्। इसके अलावा कटनी, बड़वानी, आगर मालवा समेत कई जिलों में नए कलेक्टर की भी नियुक्ति की गई थी।

MpBreakingNews15777096.jpg MpBreakingNews18008693.jpg MpBreakingNews18700110.jpg

Back to top button
CG ki Baat