ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

अब तक पांच…पोर्न वीडियो, मनी लांड्रिंगा का झांसा देकर 54 लाख की ठगी…आरोपियों का चाइना,यूरोप से सामने आया रिश्ता

शातिर ठगों ने मजदूरों के बैंक खातों का किया उपयोग

बिलासपुर….सोशल मीडिया में अवैध पोर्नोग्राफी मैटर अपलोड करने और मनी लांड्रिंग में शामिल होने की धमकी देकर सेवानिवृत केन्द्रीय कर्मचारी से ठगी करने वाले गिरोह का बिलासपुर साइबर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार साइबर ठगों ने  20 दिनों तक पीड़ित को निशाना बनाया। 50 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया। मामले में तीन अंतर्राज्यीय ठगो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। जबकि फरार दो आरोपियों को रेंज सायबर थाना बिलासपुर पुलिस टीम ने राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में डेरा डालकर गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की मोबाइल वाॅट्सअप ग्रुप में उत्तरी अमेरिका, चाईना और यूरोप के व्यक्तियो से संबंध की जांच की जा रही है। आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड, फर्जी बैंक अकाउंट को कब्जे में लिया गया है।  सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) और आईटी एक्ट  66(डी) का अपराध दर्ज किया गया है। 
 
गिरफ्तार आरोपियों का नाम,पता ठिकाना
1) निकुंज कुमार पिता ताराचन्द उम्र 21 साल निवासी फेमली लाईन स्कीम नम्बर 03 थााना कोतवाली जिला अलवर (राजस्थान)।
2). लक्ष्य सैनी पिता बाबूलाल सैनी उम्र 20 साल निवासी साहब जौहडा विजय मंदिर रोड पुलिस थाना शिवाजी पार्क जिला अलवर ।
54 लाख की आनलाइन ठगी
बिलासपुर साइबर पुलिस के अनुसार अज्ञेय नगर निवायी जयदेव सिंह चंदेल को विगत जून महिने में ईडी. और मुम्बई पुलिस क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर किसी ने मोबाइल काल किया। कालर ने जयदेव को बताया कि उसने सोशल मिडीया पर अवैध पोर्नोग्राफी कन्टेन्ट अपलोड किया है। मनी लाॅर्डिग रैकेट में भी शामिल है। झांसे में आकर जयदेव  ने गिरफ्तारी से बचने के लिए 26 जून 24 से 15 जुलाई 24 तक 54,3 हजार रूपया आनलाइन भुगतान किया। लगातार ठगी का शिकार परेशान जयदेव ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर मामले को गंभीरता केस ाथ विवेचना में लिया गया।
शातिरों की पुलिस रेकी
 साइबर टीम ने व्यक्तियो की सारी जानकारी एकत्रित कर सायबर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज किया। संदिग्ध बैंक खातो को चिन्हांकित कर बैंक स्टेटमेट, आनलाईन ट्रांजेक्शन और विड्राल पर नजर बनाकर रखा। साथ ही बैंक पंजीकृत मोबाईल नम्बर, काॅलिंग आई.एम.ई.आई. नम्बर काॅलिंग नम्बर को भी खंगाला। छानबीन के दौरान पाया गया कि आरोपी हरियाणा और राजस्थान के निवासी हो सकते हैं।
 
टीम ने किया गिरफ्तार
 पुलिस महानिरीक्षक डाॅ. संजीव शुक्ला और पुलिस कप्तान रजनेश ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान मामले को गंभीरता से लेने को कहा गया। अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए विशेष टीम को राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा रवाना किया गया। टीम ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में रहकर आरोपीयो की पतासाजी की। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि शातिर निकुंज कुमार और लक्ष्य सैनी  आनेंलाईन ठगी को अंजाम देने में माहिर हैं।
पूछताछ में सच का खुलासा
              इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस का हयोग लेकर आरोपी निकुंज कुमार और लक्ष्य सैनी को हिरासत में लिया।  पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने आनलाईन ठगी का जुर्म  कबूल किया। आरोपियों से प्रमाण के तौर पर उपयोग में आने वाले फर्जी सिम कार्ड,फर्जी बैंक खातों को बरामद किया गया। सभी खाते गाॅव के आसपास के मजदूरी करने वालों का पाया गया।
ठगों ने ऐसे किया शिकार
आरोपियों ने बताया कि आनलाइन ठगी को अंजाम देने के बाद मजदूरों के खातों से आनलाइन अपने खाते में ट्रांजेक्शन करता है। पुलिस ने पड़ताल के दौरान पाया कि आरोपी निखील सैनी धोखाधडी से प्राप्त राशि अपने वाॅट्सअप ग्रुप के माध्यम से उत्तरी अमेरिका, चाईना और यूरोप के सम्पर्क में है। ठगी की रकम से यू.एस.डी.टी. खरीदता है। यूएसडीटी  को निर्धारित से कम रकम पर इन्टरनेशनल प्लेटफार्म पर बेचता है। ठगी की राशि को मंहगी जरूरतों पर खर्च करता है।
अब तक पांच गिरफ्तार
मामले में  गिरफ्तार दोनो आरोपी निकुंज कुमार और  लक्ष्य सैनी को न्यायालय पेश कर ट्रांजीट रिमाण्ड बिलासपुर लाया गया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि ठगी मामले में पहले ही आरोपी विजय निवासी सिरसा हरियाणा, अमित जालप निवासी श्रीगंगानगर राजस्थान और  निखील निवासी श्रीगंगानगर  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
बधाइयों का तांता
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सम्पुर्ण कार्यवाही में  शामिल अनुज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अक्षय साबद्रा   नगर पुलिस अधीक्षक,निरीक्षक विजय चैधरी सहायक उप निरीक्षक  प्रदीप यादव, आरक्षक विजेन्द्र मरकाम, गोर्वधन शर्मा समेत टीम  के सदस्यों को बधाई दी है।
शाम को निगम ने दिया आदेश...हाईकोर्ट की स्पेशल कोर्ट ने लगा दिया रोक...सिंगल बेंच ने कहा...11 नवम्बर को करेंगे नियमित सुनवाई

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close