
Bilaspur NewsChhattisgarhIndia News
प्रधानमंत्री को बलैया…जिन्होने घर में नहीं लगाया झाड़ू…उन्होने दिया स्वच्छता का पैगाम…और साफ कर दिया स्टेशन परिसर
सफाई सिर्फ अभियान नहीं..बनाये जीवन शैली
बिलासपुर— देश स्वच्छ भारत मिशन का दसवां वर्षगांठ मना रहा है। निश्चित रूप से इन दस सालों में स्वच्छता के क्षेत्र में भारत की तस्वीर बदली है। और देखकर अच्छा भी लगता है। इन तमाम उपलब्धियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री की बलैया लेने का दिल करता है। उन्होने वह कर दिखाया..जिसे शायद ही देश का कोई विरला प्रधानमंत्री ही कर सकता है। शनिवार को रेलवे अधिकारियों ने भी सफाई अभियान चलाया। महाप्रबंधक नीनु इटियेरा की अगुवाई में साफ सुथरा स्टेशन परिसर को साफ कर स्वच्छता का पैगाम दिया।
प्रधानमंत्री को बलैया
देश आज स्वच्छता अभियान का दसवा वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री की बलैया लेने को दिल कर रहा है। प्रधानमंत्री ने इन दस वर्षों में वह कर दिखाया..जिसे शायद ही कोई विरला प्रधानमंत्री कर सकता है। स्वच्छता ही सेवा अभियान थीम पर शनिवार को रेलवे में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। रेलवे के दिग्गज अधिकारियों ने महाप्रबंधक नीनु इडियेरा के कुशल मार्गदर्शन में साफ सुधरा स्टेशन परिसर को झाडू चलाकर साफ किया और सफाई का पैगाम दिया।अभियान के दौरान एक बारगी में लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि मुंह पर मास्क और कंधे पर बैग लटका कर झाडू के साथ सफाई का पैगाम देने वाली अधिकारी रेलवे की महाप्रबंधक हैं। फिर भी लोगों को विश्वास करना पड़ा। लोगों को महाप्रबंधक को झाडू लगाते देख खुशी हुई । साथ ही प्रधानमंत्री के प्रति आभार जाहिर किया कि जिन लोगों ने घर में कभी झाडू नहीं उठाया..उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र में फोटो के लिए ही सही…झाडू लगाने को मजबूर करना ..ना केवल बड़ी बात है। बल्कि प्रधानमंत्री को बलिहारी है।
महाप्रबंधक ने दिया स्वच्छता संदेश
बहरहाल महाप्रबंधक नीनु इटियेरा की अगुवाई में अधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। श्रमदान में सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर सहित मुख्यालय और बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी, रेलकर्मी, सफाई मित्र और स्टेशन सहायकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने लोगों को संबोधित किया। उन्होने कहा की स्वच्छता को केवल अभियान ही नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा
सफाई के महत्व पर भाषण
स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता का महत्वपूर्ण योगदान है । नीनु इटियेरा ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने को कहा। अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में लगे एलसीडी के माध्यम से बायो टॉयलेट के बेहतर प्रयोग के बारे में बताया गया। यात्रियों को बायो टॉयलेट उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
कर्मियों को दिशा निर्देश
महाप्रबंधक ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों में स्थित टॉयलेट का स्वच्छता निरीक्षण किया। सफाई कर्मचारियों को परिसर स्थित टॉयलेट के अंदरऔर आसपास के क्षेत्रों में बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा।