पूर्व महापौर पर पर लटकी निष्कासन की तलवार…दीपक बैज ने कहा होगी कार्रवाई…शहर अध्यक्ष विजय ने मांगा 24 घंटे जवाब
दीपक बैज ने कहा..जवाब आने दीजिए..कठोर कार्रवाई होगी
बिलासपुर–जिला शहर कांग्रेस प्रमुख विजय पाण्डेय ने पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय को अनुशासनहीनता का नोटिस थमाया है। 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। विजय पाण्डेय ने दरअसल एक दिन पहले बिलासपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रभारी सुबोध हरितवाल के साथ गाली गलौच और अनुशासनहीनता को लेकर नोटिस जारी किया है। मामले में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सीजी वाल को बताया कि कार्यकर्ता अपनी परेशानी और बातों को विभिन्न माध्यमों से व्यक्ति मिलकर रख सकते हैं। लेकिन अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। चाहे चेहरा कितना भी बड़ा क्यों ना हो। बहरहाल जिला शहर कांग्रेस कमेटी की नोटिस का इंतजार है।
जानकारी देते चलें कि एक दिन पहले पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज संभावित नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव तैयारियों को लेकर बिलासुपर प्रवास पर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत के बाद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस कार्यालय में बैठक किया। उपस्थित लोगों को चुनावी तैयारियों के साथ जीत का मंत्र दिया। बैठक के दौरान विजय पाण्डेय समेत प्रभारी सुबोध हरितवाल के अलावा जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
क्या है मामला
बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष रायपुर रवाना हो गये। ठीक इसी समय बैठक में बोलने नहीं दिये जाने को लेकर पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय और सुबोध हरितवाल के बीच जमकर तू-तू,मै-मै हुई। बात गाली गलौच तक पहुंची। इसके पहले हाथापाई की नौबत आती..उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने किसी तरह मामला शांत कराया। कांग्रेस कार्यालय परिसर में हंगामा को मीडिया ने जमकर कवरेज भी मिला।
24 घंटे में मांगा जवाब
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने पूर्व महाौपर राजेश पाण्डेय को अनुशासनहीनता की नोटिस जारी कर 24 घंटें में जवाब मांगा है। नोटिस में बताया गया है कि राजेश पाण्डेय ने प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है। उपस्थित लोगों के सामने गाली गलौच के साथ दुर्व्यवहार भी किया है। ऐसा किया जाना पार्टी की नजर में अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।
मामले में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने बताया कि राजेश पाण्डेय को 24 घंटे के अन्दर नोटिस का जवाब देना होगा। जवाब संतोष जनक नहीं पाये जाने पर निष्कासन की कार्रवाई होगी।
कठोर कार्रवाई होगी
मामले में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सीजी वाल को बताया कि कितना भी बड़ा चेहरा हो..अनुशासनहीनता को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पार्टी में अनुशासन जरूरी है। संभव हो कि समयाभाव में कोई बात नहीं रख सका….या रखना चाहता है। तो बात रखने का कई जरिया है। अपनी बात को फोन पर या निजी स्तर पर मिलकर रख सकते हैं। लेकिन अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं करेंगे। पार्टी से कोई बड़ा नहीं है। बहरहाल डीसीसी ने नोटिस जारी किया है। जवाब आने दीजिए…इसके बाद हम क्या करेंगे जवाब मिल जाएगा। लेकिन कठोर कार्रवाई होगी।