India News

जियो सिनेमा पर पेरिस ओलंपिक 2024 का सबसे व्यापक कवरेज

मुंबई। वायकॉम 18, पेरिस ओलंपिक 2024 के आधिकारिक प्रसारण और डिजिटल साझेदार, ने भारत में अब तक का सबसे व्यापक ओलंपिक कवरेज प्रस्तुत करने की घोषणा की है। 26 जुलाई से शुरू होने वाला यह कवरेज जियो सिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध होगा।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

जियो सिनेमा पर 20 फीड्स के माध्यम से दर्शक अपने पसंदीदा खेल और भारतीय प्रदर्शन का आनंद ले सकेंगे। इस बार, ओलंपिक कवरेज 17 खेलों और 3 क्यूरेटेड फीड्स के साथ 4K में उपलब्ध होगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाएं शामिल हैं।

ओलंपिक उद्घाटन समारोह में भारतीय दल को समर्पित कैमरा फीड होगी, जिससे दर्शक नजदीकी दृश्य का आनंद ले सकेंगे। भारतीय पदक क्षणों की लाइव कवरेज, खिलाड़ियों के परिवारजनों के साक्षात्कार और विशेषज्ञों की टिप्पणियों का भी प्रसारण किया जाएगा। वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के कंटेंट हेड सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “हमारी प्रस्तुति दर्शकों को केंद्र में रखकर भारतीय एथलीटों की शानदार यात्रा दिखाने पर आधारित है। पहली बार भारत में ओलंपिक कवरेज में विशेष भारतीय फीड, महिला एथलीट फीड, और ग्लोबल एक्शन फीड शामिल हैं।”

साक्षी मलिक, विजेंदर सिंह, सानिया मिर्जा, सोमदेव देववर्मन, मुरली श्रीशंकर और परुपल्ली कश्यप जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस प्रस्तुति का हिस्सा होंगे। जियो सिनेमा की ब्रांड और क्रिएटिव मार्केटिंग प्रमुख शगुन सेडा ने बताया, “हमने ‘दम लगा के हैशा!’ कैंपेन फिल्म के माध्यम से ओलंपिक की शक्ति को दर्शाने का प्रयास किया है, जो हर दर्शक को खेलों से प्रेरित करेगा।”

इस व्यापक कवरेज में भारतीय प्रशंसकों के लिए विशेष कार्यक्रम, भारतीय खिलाड़ियों की उल्लेखनीय प्रस्तुतियाँ और ओलंपिक इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं भी शामिल हैं।

VIP कॉलोनी मकान निर्माण विवादः जड़ में है एक सड़क...विनय ने बताया...समझौते के लिए दबाव बनाने की हो रही साजिश
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close