बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 अक्टूबर (हि. स.)। थाना अकलतरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपित को त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान देवव्रत उपाध्याय (42 वर्ष), निवासी अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपित ने फेसबुक पर डॉ. अंबेडकर के प्रति आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे समाज में आक्रोश फैल गया। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होते ही थाना अकलतरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 519/2025 दर्ज करते हुए धारा 299 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में थाना अकलतरा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को खोज निकाला और हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर आज रविवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, एएसआई बी.पी. खांडेकर, तथा आरक्षक भूषण राठौर और जयप्रकाश रात्रे का विशेष योगदान रहा।
पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक या भड़काऊ टिप्पणी करने से बचें। ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।














