educationChhattisgarh

Teacher Suspend- शराबी सहायक शिक्षक निलंबित, दूसरे शिक्षक को किया गया निलंबन की अनुशंसा

Teacher Suspend-रायगढ़/ कलेक्टर जनदर्शन में गत दिवस शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम भगत निषाद, हाई स्कूल कांशीचुवा के द्वारा माध्यमिक शाला कांशीचुवा में पदस्थ भास्कर भूषण सिदार, शिक्षक एलबी एवं प्राथमिक शाला कांशीचुवा में पदस्थ हेमसुन्दर सिदार, सहायक शिक्षक एलबी के विरुद्ध अध्यापन कार्य सही ढंग से नहीं कराए जाने एवं नशे की हालत में विद्यालय आने, विद्यालय में ही नशे की हालत में सो जाने, बिना अनुमति विद्यालय छोडऩे, विद्यालयीन कार्यों में सहयोग नहीं करने, विद्यालय नियमों के विपरीत हरकत करने, बच्चों एवं सहकर्मियों से अनर्गल बातें करने, ग्राम वासियों एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा शिक्षक के द्वारा दुव्र्यवहार करने जैसी विभिन्न शिकायत कलेक्टर जन दर्शन में प्राप्त हुए थे।

Teacher Suspend-कलेक्टर के द्वारा जनदर्शन में प्राप्त आवेदन के अनुक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

निर्देश उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यता की जांच कर पश्चात हेमंत सुंदर सिदार, सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला कांशीचुवा, विकासखंड रायगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ नियत किया गया है।

Teacher Suspend-साथ ही दूसरे शिक्षक भारत भूषण सिदार, शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काशीचुवा, विकासखंड रायगढ़ चूंकि वे शिक्षक पद पर पदस्थ हैं और इन्हें निलंबन का अधिकार संयुक्त संचालक, शिक्षा को होता है, इसलिए इनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को प्रेषित की गई है।

कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिलों की स्कूलों में कसावट लाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वेंकट राव ने सभी प्राचार्यो, प्रधान पाठकों, व्याख्याताओं, शिक्षकों, सहायक शिक्षकों, कार्यालयीन लिपिक, भृत्यों को नियत समय पर स्कूल में उपस्थित होने और सही तरीके से अध्यापन कार्य करने को कहा है अन्यथा आगे भी इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अतंर्गत जिले में तिलहन फसल का क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिये ग्राम-रूडूकेला, वि.ख.-लैलूंगा अलसी फसल किस्म-आरएलसी-148 की 50 एकड़ क्षेत्रफल में समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन लिया गया है। चूंकि जिले में अलसी फसल का क्षेत्रफल दिनों दिन कम होते जा रहा है जिससे विलुप्त होने के कगार पर है।

जिसको ध्यान में रखते हुये किसानों को प्रोत्साहित कर इस वर्ष अलसी फसल का क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु मुख्य अथिति जनपद सदस्य श्री सुकदेव सिदार के द्वारा किसानों को अलसी बीज एवं अन्य आदान सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. के.के. पैकरा, वैज्ञानिक (सस्य विज्ञान) द्वारा अलसी फसल के उन्नत उत्पादन तकनीक एवं फसल विविधिकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे कृषकों के आय में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम अंत में श्री लोभन सारथी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा विभागीय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में ग्राम-रूडूकेला के कृषक एवं कृषक महिलाओं का सहभागिता रही।

CG School News: सेटअप के संरक्षण हेतु युक्तियुक्तकरण का होगा तीखा विरोध

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close