Teacher News-बलरामपुर जिले से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। वाड्रफनगर ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झोर में पदस्थ प्रधान पाठक घूरन राम पटेल को सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामले के दबाने और उच्च अधिकारियों को जानकारी न देने पर संकुल समन्वयक विकास भाई पटेल को भी पद से हटा दिया गया है और उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रधान पाठक की छेड़छाड़ से डरी छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। छात्रा शिक्षक के डर से घर पर तबीयत खराब होने का बहाना बनाती थी और त्रैमासिक परीक्षा भी नहीं दे सकी।
जब बड़ी बहन ने उसे भरोसे में लेकर बातचीत की, तब पूरी घटना सामने आई। परिजनों को जानकारी मिलते ही उन्होंने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक घूरन पटेल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एक्ट्रोसिटी एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया। ग्रामीणों और परिजनों ने उसकी जल्द गिरफ्तारी और कड़ी विभागीय कार्रवाई की मांग की है।
संयुक्त संचालक शिक्षा अंबिकापुर संभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घूरन पटेल को निलंबित कर दिया है। साथ ही, संकुल समन्वयक विकास भाई पटेल को भी लापरवाही और जानकारी छुपाने के आरोप में पद से हटा दिया गया है।
Teacher News-शिक्षिका के रिलीव विवाद पर बीईओ से अभद्रता, प्रधान पाठक निलंबित
