जशपुरनगर/ विशेष गहन पुनरीक्षण एस आई आर अभियान के तहत गुरुवार को कलेक्टर श्री रोहित व्यास को बूथ लेवल अधिकारी (रुठस्व्) द्वारा उनके शासकीय आवास पहुँचकर उन्हें गणना प्रपत्र सौंपा गया। ततपश्चात कलेक्टर जशपुर ने गणना पत्र भरकर बीएलओ एप से सत्यापन कराया।
उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन अवश्य कराएं। उल्लेखनीय है कि जिले में बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं से एसआईआर के तहत गणना पप्रत्र सौंप कर सत्यापन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। यह कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 25 तक निरंतर किया जाएगा ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जशपुर अंतर्गत स्वीकृत आर.ओ.पी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला स्तरीय विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों से 18 जनवरी .2025 से 11 फरवरी 2025 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में आवेदन आमंत्रित किया गया था। विज्ञापित विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु कौशल दक्षता व लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 12 एवं 13 नवम्बर 2025 को किया गया था। जिसके उपरांत अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची प्रकाशन उपरांत अभ्यर्थियों की अंतिम चयन एवं प्रतिक्षा सूची जिले की वेब साईट अपलोड की गयी है।
चयनित अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्तावेज की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ 25 नवम्बर 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर अपनी उपस्थित देना होगा। अंतिम चयन एवं प्रतिक्षा सूची हेतु अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट का अवलोकन कर सकते हैं।
जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जशपुर जिले की शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। यह संशोधित समय-सारणी 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी।
दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं के लिए नया समय निर्धारण-
जारी आदेश के अनुसार प्रथम पाली की शालाएं सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8रू30 बजे से 12रू00 बजे तक एवं शनिवार को प्रातः 8रू30 बजे से 12रू00 बजे तक संचालित होंगी। द्वितीय पाली की शालाएं सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12रू15 बजे से 4रू15 बजे तक तथा शनिवार को दोपहर 12रू15 बजे से 4रू15 बजे तक संचालित होंगी।
एक पाली में संचालित होने वाली शालाओं के लिए समय में बदलाव –
एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 9रू00 बजे से दोपहर 3रू00 बजे तक संचालित होंगी। शनिवार को इनका संचालन समय प्रातः 9रू00 बजे से दोपहर 1रू00 बजे तक रहेगा।
