India News

Shikshak News: फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी करने वाले तीन शिक्षक सेवा से बर्खास्त, 2014 से अब तक के वेतन की होगी वसूली

Shikshak News: बिहार के भागलपुर जिले में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और इस कड़ी में गोराडीह प्रखंड के अगरपुर पंचायत से तीन और फर्जी शिक्षक पकड़े गए हैं।

जांच में प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने के बाद पंचायत शिक्षा समिति की बैठक में उन्हें सेवा मुक्त करने का फैसला लिया गया।

बर्खास्तगी के आदेश पंचायत के मुखिया और सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि अब शिक्षा व्यवस्था में फर्जीवाड़े को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सेवा से मुक्त किए गए शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय गोहारियो के नित्यानंद सिंह और बबीता कुमारी के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय धूरिया के चंद्रजीत कुमार का नाम शामिल है।

इन तीनों के खिलाफ अब जिला शिक्षा विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। विभाग मुकदमा दर्ज कराने के साथ-साथ वर्ष 2014 से अब तक दिए गए वेतन की वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस दाखिल करने जा रहा है।

यह पूरा मामला तब सामने आया जब गोराडीह निवासी कोमल कुमारी ने इन शिक्षकों के खिलाफ शिकायत याचिका दाखिल की।

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए, जिसके बाद इन तीनों शिक्षकों के दस्तावेजों की गहन जांच कराई गई। आश्चर्य की बात यह रही कि ये नाम 2023 में जारी की गई जिला फर्जी शिक्षक सूची में नहीं थे, लेकिन अलग से हुई जांच में इनका फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

डीपीओ स्थापना बबीता कुमारी ने बताया कि मामला उनके कार्यकाल में सामने नहीं आया था, लेकिन जांच रिपोर्ट और उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कार्रवाई पूरी की गई है।

उल्लेखनीय है कि भागलपुर में वर्ष 2023 में 116 फर्जी शिक्षकों की पहचान की गई थी, जिनमें सबसे ज्यादा मामले बिहपुर, खरीक, नवगछिया और पीरपैंती क्षेत्रों से आए थे।

वहीं, वर्ष 2024 में अब तक 55 फर्जी शिक्षकों को सेवा से मुक्त किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat