sports

घर वापसी: लीजेंड 90 लीग में दिल्ली रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे शिखर धवन

जैसे-जैसे लीजेंड 90 लीग का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नए दिग्गजों के नाम भी सामने आ रहे हैं। इसी फेहरिस्त में दिल्ली रॉयल्स ने भी अपनी सूची जारी की है। फरवरी 2025 में खेले जाने वाले लीजेंड 90 लीग में पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन और न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर दिल्ली रॉयल्स की कमान संभालेंगे। इसके अलावा उनके साथ वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस, श्रीलंका के एंजेलो परेरा, भारतीय ऑलराउंडर बिपुल शर्मा और वेस्टइंडीज के रयाद एमरिट भी टीम का हिस्सा होंगे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

उत्तर भारत के अग्रणी राजमार्ग ब्रांड, मन्नत समूह के स्वामित्व वाली दिल्ली रॉयल्स की टीम राष्ट्रीय राजधानी की भावना और गौरव का प्रतीक है।

टीम के मालिकों ने अनुभव और कौशल के मिश्रण से सजी अपनी टीम की क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया है।इस बारे में बोलते हुए मन्नत ग्रुप के चेयरमैन देवेंदर कादयान ने कहा कि, “हमें पूरा विश्वास है कि शिखर धवन और रॉस टेलर जैसे खिलाड़ियों के नेतृत्व में दिल्ली रॉयल्स लीजेंड 90 लीग में एक बेंचमार्क स्थापित करेगी। हमने ऐसी टीम तैयार करने की कोशिश की है जो, मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह मजबूती से एक दूसरे के साथ खड़ी रहे।”

उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए मन्नत ग्रुप के प्रतिनिधि मंदीप मलिक ने कहा कि, “हम काफी भाग्यशाली हैं, जो टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें इतने बेहतरीन खिलाड़ी मिल पाए हैं। शिखर धवन, रॉस टेलर, लेंडल सिमंस जैसे कई दिग्गजों से सजी हमारी टीम अनुभव और प्रतिभा का खजाना लेकर आती है। हमें पूरी उम्मीद है कि दिल्ली रॉयल्स लीजेंड 90 लीग में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।”

पिछले हफ्ते एक समारोह के दौरान दिल्ली रॉयल्स ने अपने आधिकारिक लोगो का अनावरण किया था। कवच और ढाल से सजा या यह लोगो टीम की लड़ने की क्षमता, उत्कृष्टता, ताकत, लचीलेपन और वीरता का प्रतीक है।

भारत के लिए खेलों में खास रहा साल 2024, दर्ज की ये बड़ी उपलब्धियां

लीजेंड 90 लीग सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि फटाफट क्रिकेट का ऐसा उत्सव है, जो क्रिकेट को दिग्गजों को एक मंच पर फिर से उसी ज़िंदगी में वापस लाता है, जिसे कभी वो किया करते थे।

लीग में 7 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी और क्रिकेट के बहुत सारे दिग्गज अपना कौशल दिखाने नजर आएंगे।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close