Chhattisgarh

बाल दिवस पर लाखे स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और आनंद मेला का आयोजन

bc0f0298 993a 4184 ad8b 70e2a5da32e4

रायपुर। बाल दिवस के उपलक्ष में हमारे विद्यालय श्री वामन राव लाखे व एसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी वह आनंद मेला का आयोजन किया गया है जिसमें सभी विद्यार्थी ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं तथा उसका आनंद लिए इसी क्रम में विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न छात्रों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।

1.हृदय के कार्यिकी के बारे में समझाया कि हृदय किस तरह से कार्य करता है तथा रक्त को शरीर के विभिन्न भागों में पहुंचाया जाता है
2. उत्सर्जन तंत्र=उत्सर्जी पदार्थ किस तरह से बाहर निकल जाते हैं उसके बारे में छात्रों ने समझाया
3. मानव की खोपड़ी= मानव की खोपड़ी में किस तरह कितने प्रकार की हड्डियां पाई जाती हैं और प्रत्येक के कार्यों को बताया गया
4. कोशिका विभाजन की माइटोटिस प्रावस्था= इसमें विद्यार्थियों ने मनुष्यों में कोशिका विभाजन को समझाया
5. पौधों का जीवन चक्र .= इसमें विद्यार्थियों ने बताया कि किस तरह बीज से एक नया पौधा विकसित होता है
6. खाद्यश्रृंखला= प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए खाद्य श्रृंखला का होना आवश्यक है
7. पाचन तंत्र=मनुष्य में पाचन कैसे होता है
8. बीजगणित तथा त्रिकोणमिति= विभिन्न प्रकार के सूत्रों का प्रयोग कर गणित के कठिन सवालों सवालों को हल किया जा सकता है
9. आवर्त सारणी= प्रकृति में कितने प्रकार के तत्व पाए जाते हैं जिनमे धातु अधातु व गैस तथा अक्रिय गैस है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी
10. हीमोडायलिसिस=रक्त का शुद्धिकरण किस प्रकार किया जाता है
11. सेक्टर प्राथमिक द्वितीयक तथा तृतीय सेक्टर के बारे में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी ने बहुत ही विस्तृत तरीके से जानकारी प्रदान की
12. इंश्योरेंस जैसे लिक वाहन बीमा चिकित्सा बीमा इत्यादि के बारे में बताया
13. क्रेन=विद्यार्थी ने इसमें स्वचालित क्रेन का निर्माण कर उसके उपयोगिता को समझाया
14. बहुपद=बहुपद के सूत्रों का प्रयोग कर गणित के प्रश्नों को कैसे हल किया जा सकता है
15. घनत्व=इसमें तरल पदार्थ का उपयोग कर जैसे तेल और पानी का उपयोग कर बताएं
16.Ac to Dc
17. सेटेलाइट = सेटेलाइट की उपयोगिता को छात्रों ने समझाएं

Back to top button
cgwall