School Recruitment: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में होगी संविदा भती, जारी हुआ विज्ञापन

School Recruitment: रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग में कई पदों पर संविदा भर्ती के लिए मानक विज्ञापन प्रारूप जारी किया गया है। व्याख्याता, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल, शिक्षक कम्प्यूटर, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोग शाला के कई पदों पर यह भर्ती होगी। इन पदों के लिए पंजीकृत डाक/गूगल फार्म मान्य व ऑफ लाइन आवेदन अमान्य है।

1. छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम 4 के अंतर्गत उल्लेखित संविदा नियुक्ति और स्वामी आत्मानंद शिक्षण समिति के निर्णय अनुसार सभी पदों पर संविदा नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए की जावेगी। तथापि प्राचार्य एवं समिति की अनुशंसा के आधार पर कर्मचारी की कार्यक्षमता का आंकलन करने के पश्चात् संविदा नियुक्ति की कालावधि (गोपनीय प्रतिवेदन के आधार पर) नवीनीकरण/बढ़ायी जा सकेगी।

2. संविदा नियुक्ति की अवधि में दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा 03 माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में 03 माह का वेतन देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी। संविदा अवधि पूर्ण होने पर समिति द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा समाप्त की जा सकेगी।School Recruitment

3. अंतिम चयन सूची जारी होने के उपरांत बनाई गई प्रतीक्षा सूची 01 साल के लिए वैध होगी।School Recruitment

अन्य निर्देश

1. नियुक्त उम्मीदवार को उनके पद के अनुसार शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार वेतन देय होगा।

2. संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि वेतन के रूप में देय होगी, इसके अतिरिक्त कोई

विशेष वेतन, महंगाई भत्ता, क्षतिपूर्ण भत्ता, गृह भाड़ा इत्यादि नहीं दिया जाएगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतन वृद्धि की पात्रता नहीं होगी।

3. नियुक्ति पश्चात् अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत 07 दिवस के भीतर शासकीय मेडिकल बोर्ड फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

4. विज्ञापन एवं अद्यतन जानकारी .gov.in पर अवलोकन करते रहें।School Recruitment

sages-manak-vigyapan-2025-1290924
CG ki Baat