Chhattisgarheducation

School News-युक्तियुक्तकरण के पश्चात शिक्षकों के अभ्यावेदनों का निराकरण करेगी संभाग स्तरीय समिति

शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सहित बच्चों की पढ़ाई पर करें फोकस-कमिश्नर डोमन सिंह

School News-जगदलपुर/कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सहित बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें।

वहीं मध्यान्ह भोजन के सुचारू संचालन सहित जनसहयोग से न्यौता भोज का आयोजन करें।

कमिश्नर बस्तर बुधवार को आयुक्त कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से सातों जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्णयानुसार युक्तियुक्तकरण के पश्चात शिक्षकों के अभ्यावेदनों का निराकरण संभाग स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। इस सम्बन्ध में प्राप्त आवेदनों का तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने कहा।

साथ ही जिला स्तरीय समिति द्वारा युक्तियुक्तकरण के तहत किए गए पदस्थापना के विरुद्ध शिक्षक-शिक्षिकाओं से संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा को 21 जुलाई 2025 तक आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने बैठक के दौरान स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तक प्रदाय, गणवेश वितरण सहित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत तथा स्कूल स्तर पर शाला प्रबंधन समिति की बैठक आहूत कर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए पंचायत पदाधिकारियों, पालकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में चर्चा करने सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही ग्राम पंचायतों एवं गांव के प्रमुख लोगों व मैदानी अमले के सहयोग से न्यौता भोज का आयोजन किए जाने कहा और न्यौता भोज हेतु जिला शिक्षा अधिकारियों, डीएमसी, बीईओ, बीआरसी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की भी सहभागिता पर जोर दिया।

वहीं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को भी न्यौता भोज के लिए आवश्यक सहयोग देने प्रोत्साहित किए जाने कहा। उन्होंने इस शैक्षणिक सत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र प्रदाय के लिए समन्वित पहल किए जाने सहित इसमें अद्यतन प्रगति लाने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण हेतु संवेदनशीलता के साथ पहल करने पर बल देते हुए कहा कि हरेक अधिकारी-कर्मचारी को भविष्य में सेवानिवृत्त होना ही है इसलिए अपने कार्यालयीन परिवार के इन सेवानिवृत्त सदस्यों के प्रकरणों को  निराकृत करने सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

उन्होंने पेंशन प्रकरणों के निराकरण स्थिति की नियमित समीक्षा करने सहित आपत्तियों के त्वरित समाधान सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि शैक्षणिक सत्र को मद्देनजर रखते हुए स्कूल जतन योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों को जल्द पूर्ण करवाएं। यह निर्माण एजेंसी के लिए केवल एक कार्य है लेकिन यह शिक्षा सुविधाओं की उपलब्धता हेतु भविष्य के लिए आधारभूत संरचना है। इसे ध्यान देकर संबंधित निर्माण एजेंसी से समन्वय स्थापित कर कार्यों को बेहतर ढंग से पूर्ण करवाने पहल करें।

बैठक में सरस्वती सायकल योजनांतर्गत लक्षित स्कूली छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण, स्कूल भवनों का विद्युतीकरण एवं विद्युत कनेक्शन प्रदाय, आवासीय विद्यालयों में बिजली-पेयजल सुविधाओं की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat