
School News-DEO ने शिक्षक को किया सस्पेंड, यह है मामला
कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों से कल सोमवार 14 जुलाई को शिक्षक स्कूल में धान साफ़ करा रहा था। जिला पंचायत शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष के आकस्मिक निरीक्षण में यह माजरा देखने को मिला। इसका पंचनामा बना अधिकारियों को प्रेषित किया गया था। शिक्षक को डीईओ ने निलंबित कर दिया है।
School News-जांजगीर। जांजगीर– चांपा जिले में एक शिक्षक का कारनामा सामने आया था। शिक्षक के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाना छोड़ क्लास में धान साफ़ कराया जा रहा था। इस दौरान अध्यक्ष शिक्षा स्थाई समिति के द्वारा स्कूल का निरीक्षण करने पर शिक्षक की करतूत सामने आई थी। क्लासरूम का वीडियो भी बनाया गया था।
पूरे घटनाक्रम का पंचनामा बना उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया था। अब मामले में कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज ने शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही में कल 14 जुलाई सोमवार की दोपहर 12:00 बजे जिला पंचायत के स्थाई समिति शिक्षा के अध्यक्ष गगन जयपुरिया द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कक्षा चौथी और पांचवी में सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी उपस्थित थे। इस दौरान बच्चे धान साफ़ करते दिखे।
शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही में कुल तीन शिक्षक हैं।जिनमें से एक अर्जित अवकाश पर थे। जबकि दो शिक्षक उपस्थित थे जिसमें गोपी कुमार तिवारी स्वयं भी शामिल है।
कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शिक्षक गोपी कुमार तिवारी के कहने पर धान से करगा बिन रहे थे। पूरे घटनाक्रम का स्कूल के प्रधान पाठक और एक अन्य शिक्षक को बुलवाकर पंचनामा तैयार किया गया था। जिसे उच्च अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया था।
मामला संज्ञान में आने पर जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज ने बम्हनीडीह विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी से मामले में जांच करवा प्रतिवेदन मंगवाया। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज ने सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी शासकीय प्राथमिक शाला सिला