India News

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

उत्तर बस्तर कांकेर/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आदेश जारी कर जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

जिला पंचायत सदस्य के लिए रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर होंगे एवं अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।

जारी आदेश के अनुसार इसी प्रकार सम्पूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र (जनपद पंचायत कांकेर, चारामा, नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्गूकोंदल और कोयलीबेड़ा) के जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए संबंधित तहसीलदार रिटर्निंग ऑफिसर होंगे और

संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए
जिले की नगर पंचायतों के लिए अनुविभागीय अधिकारी होंगे रिटर्निंग ऑफिसर-
कलेक्टर  क्षीरसागर द्वारा जिले के नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र पखांजूर के लिए अध्यक्ष, पार्षद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रिटर्निंग ऑफिसर एवं प्रभारी तहसीलदार बांदे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पखांजूर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।

इसी प्रकार नगर पंचायत क्षेत्र अंतागढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंतागढ़ रिटर्निंग ऑफिसर, तहसीलदार आमाबेड़ा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंतागढ़ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।

नगर पंचायत क्षेत्र भानुप्रतापपुर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर रिटर्निंग ऑफिसर, नायब तहसीलदार कोरर तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी भानुप्रतापपुर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र कांकेर अंतर्गत अपर कलेक्टर रिटर्निंग ऑफिसर और तहसीलदार सरोना एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कांकेर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और नगर पंचायत क्षेत्र चारामा अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चारामा रिटर्निंग ऑफिसर, नायब तहसीलदार लखनपुरी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी चारामा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।

Health News: Zinc युक्त भोजन क्यों जरूरी, जानें पांच कारण

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close