
मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की 15 दिन की बढ़ी रिमांड
जगदलपुर। बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या के मुख्य आरोपी को अदालत ने जमानत में छूट न देते हुए 15 दिनों की रिमांड और बढ़ा दी है।
ज्ञात हो कि बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर के द्वारा बीजापुर में बन रहे 122 करोड़ रुपये के घटिया सडक़ का निर्माण किये जाने की खबर प्रकाशित करने के बाद वहां के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के साथ ही उसके भाई रितेश, मुंशी व अन्य ने मिलकर योजनबंद तरीके से मनोज को चट्टनपारा स्थित अपने बाड़े में बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी, हत्या के साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को बाड़े के ही सैप्टिक टैंक में छुपा दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में फोन नम्बर के सीडीआर नंबर से मुकेश का लोकेशन निकालने के बाद शव को सैप्टिक टैंक से निकाला।
जहाँ पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया, वहीं इस मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकर की कोर्ट ने रिमांड बढ़ाते हुए 15 दिन और कर दिया है