मुम्बई।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण बयान दिया।
उन्होंने सरकार की पहल की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से किए वादे को निभाया है और दिवाली से पहले उनके खातों में राहत राशि पहुंचाई जाएगी।
शिंदे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “किसानों की दिवाली काली नहीं होने देंगे। यह जो वचन हमने दिया था, उसे हमने निभाया है। अजीत दादा (अजीत पवार) और हमने मिलकर निर्णय लिया है कि 32 हजार करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया गया है।
दिवाली से पहले यह पैसा किसानों के खातों में जाएगा। किसानों को हम अधर में नहीं छोड़ेंगे। यह जो वचन हमने दिया था, उसे हमने पूरा किया है।” उन्होंने पुणे के विधायक रविंद्र धंगेकर के हालिया मामले में कहा, “धंगेकर से मेरी बात हुई है।
मैंने उन्हें कहा है कि महायुति में कोई दंगा नहीं होना चाहिए। उन्होंने भी यही कहा कि पुणे में कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। आम नागरिक, गरीब जनता को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। महिलाओं, बच्चियों और नागरिकों को निर्भय होकर घूमना चाहिए, कानून व्यवस्था कायम रहनी चाहिए।”
शिंदे ने अपराध पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “अपराधी को किसी भी सूरत में माफी नहीं मिलेगी। अपराधी कोई भी हो, उसे बचाया नहीं जाएगा।
पुणे के नागरिकों की जो अपेक्षा है ‘अपराधमुक्त पुणे’ वही धंगेकर का भी मत है।
सरकार के रूप में कानून और व्यवस्था की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी चर्चा की है और स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी अपराधी को न तो संरक्षण दिया जाएगा और न ही माफ किया जाएगा।
