ChhattisgarhBilaspur News

पुणें में मिला बलात्कार का आरोपी…बालिका भी बरामद…शराब भट्टी से मोटरसायकल किया पार..पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

शादी का झांसा देकर बनाया अवैध सम्बन्ध

बिलासपुर— अलग अलग थाना पुलिस ने अभियान चलाकर बलात्कार समेत वाहन चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीपत पुलिस के अनुसार बलात्कार का आरोपी बालिका को शादी का झांसा देकर पुणे महाराष्ट्र लेकर गया। परिजनों की शिकायत और सहयोग से आरोपी को धर दबोचा गया है। इसके अलावा तारबाहर पुलिस ने शराब दुकान के पास से मोटर सायकल पार करने वाले को गिरफ्तार किया है।
बतात्कार का आरोपी पुणे से गिरफ्तार
सीपत थाना पहुंचकर परिजनों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर नाबालिग को लेकर भाग गया है। पुलिस के अनुसार मामले को गंभीरता से लेकर अपराध दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान के आदेश पर टीम का गठन पतासाजी अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस  कप्तान अर्चना झा ने बताया कि सायबर सेल की मदद से बालिका और आरोपी का पता लगाया गया। जानकारी मिली कि सरवानी निवासी आरोपी रामकुमार कैवर्त बालिका को झांसा देकर अपने साथ पुणे महाराष्ट्र लेकर भागा है।
पुलिस टीम ने परिजनों के सहयोग से आरोपी रामकुमार कैवर्त को धर दबोचा। आरोपी और नाबालिक को सीपत बिलासपुर लाया गया। पूछताछ के दौरान बालिका ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर भगाया। इस दौरान उसने शारीरिक शोषण भी किया है। आरोपी को धारा आईपीसी की धारा 366, 376 और पोक्सो की धारा 4, 6 के तहत गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के सामने पेश किया गया है।साथ ही आरोपी से एक मोटरसयाकल भी जब्त किया गया है।
चोरी की मोटरसायकल समेत आरोपी गिरफ्तार
तारबाहर पुलिस को जानकारी मिली कि स्वदेशी प्लाजा शराब भठ्ठी के पास से किसी ने मोटरसायकल पार कर दिया है। अपराध दर्ज होने के बाद घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। पतसाजी कर एक आरोपी सारंग ध्रुव उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोटरसायकल चोरी का जुर्म कबूल किया। मोटरसायकल बरामद करने के बाद आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया है।
CG NEWS:बिलासपुर जिले में सरकारी जमीन की अफरा-तफरी का मुद्दा विधानसभा में गूंजा
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close