Chhattisgarheducation

Rajnandgaon News: आगामी शिक्षा सत्र को लेकर बैठक 10 जून को

Rajnandgaon News।राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में 10 जून 2025 को सुबह 9.30 बजे से डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में आगामी शिक्षा सत्र के दृष्टिगत आवश्यक बैठक आयोजित की गई है।

बैठक का आयोजन दो पालियों में किया गया है। प्रथम पाली की बैठक सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें जिले के सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहेंगे।

द्वितीय पाली की बैठक सुबह 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें जिले के सभी शासकीय हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहेंगे।

बैठक की दोनों पालियों में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एपीसी एवं सहायक संचालक अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे। 

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall