Rajasthan News: HMPV Virus का मामला सामने ..छह महीने की बच्ची संक्रमित
Rajasthan News: राजस्थान में बारां जिले में एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) का एक मामला सामने आया है, एक छह महीने की बच्ची संक्रमित मिली है जो अब स्वस्थ है।
जिले के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करीब तीन महीने पहले पीड़ित बच्ची काे बीमार होने पर कोटा ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर हो गयी और उसे वेंटीलेटर पर भी रखा गया। बाद में वह स्वस्थ हो गयी तो उसे परिजन गांव ले आये।
सारथल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. नंदकिशोर वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग से एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती छह महीने की बच्ची की एचएमपीवी के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
गांव के सभी घरों में बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
जिले में छीपाबड़ौद खंड के सारथल के बालेदडा गांव में शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल ने सर्वे करके एचएमपीवी वायरस से ग्रसित महीने की बच्ची के संपर्क में आए 72 महिला, पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
सर्वे रिपोर्ट आने के बाद देर शाम सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि सारथल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) क्षेत्र के बालेदडा गांव निवासी महीने छह महीने की बच्ची कोटा में हुई जांच में एचएमपीवी वायरस से ग्रसित पाई गई। बालिका अभी स्वस्थ है।