India News

Rajasthan Cold Wave Update: राजस्थान में कोल्ड अटैक: फतेहपुर में 1.6 डिग्री तक लुढ़का पारा, जयपुर संभाग में शीतलहर और कोहरे की दोहरी मार

सर्दी के जोर पकड़ने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, अभी शीतलहर जारी रहेगी और अगले कुछ दिनों तक कई जगहों पर रात का तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है।

Rajasthan Cold Wave Update-जयपुर: मरुधरा राजस्थान में ठंड के तीखे तेवरों ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है। उत्तर से आ रही सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे कई जिलों में ‘कोल्ड अटैक’ जैसी स्थिति बन गई है।

मौसम केंद्र जयपुर (Jaipur Weather Forecast) के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का जबरदस्त असर देखा गया है। विशेष रूप से जयपुर संभाग में शीतलहर चलने से ठिठुरन अपने चरम पर पहुंच गई है।

शेखावाटी अंचल का फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर मात्र 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके ठीक पीछे नागौर रहा, जहां पारा 1.9 डिग्री तक जा पहुंचा, जिसने लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का अहसास कराया।

रेगिस्तानी इलाकों के साथ-साथ मैदानी जिलों में भी कनकनी बढ़ गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सीकर में 3.0 डिग्री, लूणकरणसर में 3.5 डिग्री और दौसा में 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ रातें बर्फीली हो गई हैं। कोहरे का असर भी उत्तर और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में व्यापक रूप से देखा गया।

कोटा संभाग सहित कई अन्य जिलों में गुरुवार सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे सड़कों पर दृश्यता (विजिबिलिटी) कम हो गई और सुबह के समय यातायात की गति धीमी पड़ गई। राजधानी जयपुर में भी सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जिससे गुलाबी नगरी में भी अब गलन महसूस की जा रही है। चूरू और अलवर जैसे जिलों में भी पारा 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

कड़ाके की इस सर्दी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

अलसुबह और देर रात सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है और लोग सर्दी से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान के मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अभी शीतलहर (Lowest Temperature in Rajasthan) का यह प्रकोप थमने वाला नहीं है।

अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने की उम्मीद है, जिससे ठिठुरन और अधिक बढ़ सकती है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall