
Rajasthan cabinet reshuffle: दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा की सक्रियता तेज: अमित शाह से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल
Rajasthan cabinet reshuffle।राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर दिल्ली दौरे से सियासी चर्चाओं को हवा दे दी है।
शनिवार रात को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जो राजनीतिक हलकों में बेहद अहम मानी जा रही है।
इस मुलाकात को प्रदेश में संभावित राजनीतिक नियुक्तियों, बोर्ड-आयोग में एडजस्टमेंट और मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो दस से पंद्रह बोर्ड व आयोगों में नियुक्तियों की तैयारी चल रही है और कई वरिष्ठ नेताओं को सरकार में स्थान देने को लेकर रणनीति अंतिम चरण में है।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह लगभग स्पष्ट हो गया है कि भाजपा नेतृत्व अब संगठन से जुड़े कई नेताओं को सरकार में अहम भूमिका देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा का लगातार दिल्ली दौरा और शीर्ष नेतृत्व से मुलाकातें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में अहम बदलाव संभव हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से भी मुलाकात की और राजस्थान रिफाइनरी प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने को लेकर चर्चा की।
इसके साथ ही राज्य में पेट्रोलियम और गैस से जुड़ी परियोजनाओं को गति देने पर विस्तार से बातचीत हुई। यह मुलाकात राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है, जिससे रोजगार और निवेश दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
इससे पहले भी 28 जुलाई को सीएम दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे और 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।