Chhattisgarh

रायपुर पुलिस ने अमित बघेल को भगोड़ा घोषित किया,5000 का रखा इनाम

2541600 raipur amit baghel declared a fugitive ssp lal umed singh

रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को रायपुर पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। विवादित टिप्पणी के मामले में उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई भी की थी, लेकिन वह अब तक फरार हैं। पुलिस ने अमित बघेल की तलाश में सघन अभियान चलाया है और उसे पकड़ने के लिए 5,000 रुपए का इनाम घोषित किया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और जनता से सहयोग की अपील की गई है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस मामले में जनता से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

एसएसपी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि थाना कोतवाली और थाना देवेंद्रनगर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल व अन्य के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की विवेचना जारी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर शांति व्यवस्था न बिगाड़ें और पुलिस पर भरोसा रखें। अमित बघेल के भगोड़ा घोषित होने के बाद पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए शहरभर में निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों की खुफिया जानकारी जुटा रही है।

Back to top button
cgwall