
Raipur News- रायपुर में प्रेम विवाह का खूनी अंजाम: बेटे ने नाबालिग से रचाई शादी तो भड़के पिता ने ‘बहू’ को मारी गोली, 3 गिरफ्तार
नाबालिग से बेटे की शादी से नाराज पिता ने खोया आपा, एयर गन से अपनी ही 'बहू' पर किया फायर
Raipur News-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की प्रेम कहानी का खूनी अंत करने की कोशिश की।
बेटे द्वारा एक नाबालिग लड़की को भगाकर शादी कर लेने से नाराज पिता ने गुस्से में आपा खो दिया और नाबालिग ‘बहू’ को गोली मार दी। इस घटना में लड़की घायल हो गई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा घटनाक्रम टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार, आरोपी किशोर गाइन ने एक नाबालिग लड़की को भगाकर उससे शादी कर ली थी।
जब इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को मिली, तो वे गुस्से में लड़के के घर पहुंच गए। वहां दोनों परिवारों के बीच जमकर कहासुनी और विवाद होने लगा।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लड़के के पिता कन्हाई गाइन ने अपने पास रखी एयर गन निकाल ली और गुस्से में नाबालिग लड़की पर फायर कर दिया। गोली लगने से लड़की घायल होकर गिर पड़ी, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता कन्हाई गाइन और उसका बेटा किशोर मौके से फरार हो गए। घायल लड़की के परिजनों ने तुरंत टिकरापारा थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पिता कन्हाई गाइन, उसके बेटे किशोर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना में इस्तेमाल की गई एयर गन को भी बरामद कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।