
Rain Alert: तेज बारिश से राहत भी और चेतावनी भी: छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में रेड अलर्ट
अचानक हुई इस बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया, वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
Rain Alert: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने अब पूरी तरह से दस्तक दे दी है। गुरुवार शाम मौसम ने करवट ली और राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली।
अचानक हुई इस बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया, वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्यभर में मानसून सक्रिय हो चुका है और इसका असर स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के सूरजपुर और बलरामपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है।
बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर में भी आज और कल के लिए भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने रायपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिले रेड अलर्ट की सूची में शामिल किए गए हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के दक्षिण और उत्तर दोनों हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है, जिससे नदी-नालों के उफान पर आने और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।