ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion
तीन अलग अलग ठिकानों पर पुलिस धावा…33 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद..दो महिला समेत तीन आरोपियों को दाखिल कराया गया जेल
पुलिस कार्रवाई में दो महिला कोचिया समेत तीन गिरफ्तार
बिलासपुर—सीपत पुलिस ने तीन अलग अलग ठिकानों पर धावा बोलकर शराब का अवैध जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने कुल 33 लीटर कच्ची महुला शराब जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।तीनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कराया है।
सीपत पुलिस ने मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर तीन अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। पुलिस ने खाड़ा स्थित राईस मिल मोहल्ला में कौशिल्या बाई गोड़ को पकड़ा। महिला आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10 लीटर देशी महुआ जब्त किया। इसी तरह यहीं से सतीबाई गोड़ को 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इसके अलावा पुलिस ने मचखंडा में भी धावा बोला। सालिक राम साहू के ठिकाने से 13 लीटर देशी महुआ कच्ची शराब जब्त किया गया। पुलिस ने तीनों ठिकानों से कुल 33 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर तीनों आरोपियों को आबकारी की धारा 34(2) के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।