Chhattisgarheducation

Promotion News: पदोन्नति प्रस्ताव भेजने संयुक्त संचालक का DEO को अंतिम स्मरण पत्र जारी

Promotion News।संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा प्रशिक्षित संभाग स्तरीय स्नातक/स्नातकोत्तर शिक्षक / प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं शिक्षक (नियमित – 2019 नवनियुक्त ) एल.बी./ नियमित ई/टी संवर्ग की दिनांक 01.04.2024 की स्थिति में पुनरीक्षित अंतिम वरिष्ठता सूची अनुसार पदोन्नति प्रस्ताव मांगी गई थी।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Promotion News।सत्रह जनवरी को जारी लेटर में जेडी ने कहा है कि सटिक प्रस्ताव तैयार कर बीस जनवरी तक सॉफ्ट एवं हार्डकॉपी में सभी जिला शिक्षा अधिकारी जानकारी भेजे।

Promotion News।इसके अलावा शिक्षक / प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं शिक्षक (नियमित – 2019 नवनियुक्त ) एल. बी. / नियमित से व्याख्याता के पद पर विषयवार पदोन्नति प्रस्ताव को लेकर भी पत्र में उल्लेख है।

विषयवार निर्धारित क्रमांक तक के पात्र शिक्षकों का पदोन्नति प्रस्ताव सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में मांगा गया है।

मिली जानकारी अनुसार संयुक्त संचालक शिक्षा का यह अंतिम स्मरण पत्र जारी किया जा रहा है। बीस तारीख तक जानकारी भेजने की बात कहीं गई है।

IMG 20250119 WA00021

13 दिन में 7 वां बड़ा रेल हादसा...पटरी से उतरी हावड़ा मुम्बई मेल...जोरो पर राहत बचाव कार्य...बिलासपुर डीविजन के 80 यात्री फंसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close