MP School: स्कूलों में स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समुदाय के योगदान पर केन्द्रित कार्यक्रम हुए शुरू
MP school।प्रदेश में भगवान बिरसा मुंडा जंयती पर आज से कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। यह कार्यक्रम 25 नवम्बर तक चलेंगे।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को गरिमापूर्ण माहौल में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किये है।
इस दौरान स्कूलों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में दिये गये योगदान और स्वाधीनता संग्राम में जनजातीय समाज द्वारा दिये गये योगदान और उनकी भूमिका पर संगोष्ठी की जायेगी। इसी के साथ उन पर केन्द्रित विशेष मॉडयूल तैयार कराये जायेंगे।
बच्चों को जनजातीय संग्रहालयों में शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा।
बच्चों को जनजातीय समुदाय के घरों का भ्रमण कराकर जनजातीय समुदाय की समृद्ध परम्पराओं और जीवनशैली से परिचित कराया जायेगा। स्कूल के बच्चों को जनजातीय समुदाय की संस्कृति, इतिहास, उनके योगदान तथा जनजातियों की समृद्ध विरासत की जानकारी देने के लिये विषय-विशेषज्ञों के व्याख्यान कराये जायेंगे।
स्कूल के बच्चों को जनजातीय समाज की समृद्ध परम्परा से अवगत कराने के लिये भित्ति चित्र संबंधी प्रोजेक्ट कराये जाने के लिये शिक्षकों को कहा गया है।
इन चित्रों के माध्यम से बच्चों को जनजातीय अंचलों में वन संपदा और वन्यजीवों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।