
Principle Posting-प्रमोशन लेकर ‘गायब’ रहने वाले प्राचार्यों पर गिरेगी गाज, शिक्षा विभाग ने कसा शिकंजा, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
प्राचार्यों के इस रवैये के कारण न केवल प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था और छात्रों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
Principle Posting-रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने पदोन्नति पाने के बाद अपनी नई पदस्थापना वाली जगह पर आमद नहीं देने वाले प्राचार्यों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।
संचालक लोक शिक्षण (डीपीआई) ने प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालकों (जेडी) को एक सख्त पत्र जारी कर ऐसे सभी प्राचार्यों की सूची तलब की है, जिन्होंने प्रमोशन का आदेश जारी होने के बावजूद अब तक अपनी नई कुर्सी नहीं संभाली है।
विभाग की इस कवायद से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि सरकारी आदेश की अवहेलना करने वाले और जॉइनिंग टालने वाले अधिकारियों पर जल्द ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
विभाग द्वारा जारी आदेशों के तहत पदोन्नत प्राचार्यों को आदेश जारी होने की तारीख से 10 दिनों के भीतर अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करना था।
लेकिन डीपीआई की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि कई अधिकारियों ने निर्धारित समय-सीमा बीत जाने के बाद भी नए स्कूल या कार्यालय में योगदान नहीं दिया है।Principle Posting
प्राचार्यों के इस रवैये के कारण न केवल प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था और छात्रों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इसे गंभीरता से लेते हुए डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने संभाग के ऐसे नवनियुक्त प्राचार्यों की विस्तृत जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर अगले तीन दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से संचालनालय को उपलब्ध कराएं। सूत्रों की मानें तो सूची मिलने के बाद विभाग ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।Principle Posting






