छात्राओं से छेड़छाड़ की जानकारी छुपाने का मामला,प्रधानपाठक निलंबित
बलरामपुर. जिले के सनवाल मिडिल स्कूल में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की जानकारी छुपाने और विभाग को सूचना नहीं देने पर प्रधानपाठक मो. इसराईल अली को निलंबित कर दिया गया है.
निलंबन अवधि में अली को नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता की पात्रता होगी. इसका आदेश आज शिक्षा सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक ने जारी किया है.
बता दें कि सोनवाल मिडिल स्कूल में पदस्थ उर्दू शिक्षक शाहिद खान को 6 बच्चियों के छेड़छाड़ मामले में जेल भेज दिया गया है.
प्रधान पाठक को इस घटना की जानकारी कुछ दिन पहले से ही थी, लेकिन अधिकारियों से पैठ के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन सहायक संचालक सरगुजा एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई थी.
इस पर आज प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया गया. छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक शाहिद खान को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.