Bilaspur NewsChhattisgarh

प्रधानमंत्री ने दबाया बटन…99 हजार किसानों के खाते में 23 करोड़ जमा…सीधा प्रसारण देख किसानों ने कहा..बहुत बढ़िया

99 हजार किसानों के खाते में 23 हजार करोड़ रूपये जमा

बिलासपुर—प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त जारी कर 99 हजार किसानों के खाते में 23 करोड़ जमा कराया है। प्रधानमंत्री ने राशि  का हस्तांतरण महाराष्ट्र स्थित वासिम से सीधे एक कार्यक्रम के दौारन बटन दबाकर किया। जनता को संबोधित किया। छत्तीसगढञ के किसानों ने लाइव कार्यक्रम को देखा और खुशी भी जाहिर किया है। 
 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18 वी किश्त का प्रधानमंत्री मोदी ने हस्तांतरण किया। महाराष्ट्र के वासिम मे आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने  20 हजार करोड़ से अधिक राशि सीधे किसानों के खातों में जमा किया। प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय , रायपुर के कुलपति डॉ० गिरीश चंदेल के निर्देश और निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ० एस. एस. टुटेजा, के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर और बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
प्रधानमंत्री ने इस तरह बिलासपुर जिले की 99 हजार किसानों के खाते में  23 करोड़ 69 लाख रूपये जमा किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण का लाभ सैकड़ों किसानों ने लिया। इस दौरान कृषि विभाग के वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही।
          इस अवसर पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण में डॉ० ए. के. त्रिपाठी ने किसानों से प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार उन्नत तकनीकी को अपनाए। फसलोत्पादन के साथ- साथ आय में बढ़ोतरी होगी। रोजगार के अवसर भी पैदा होंगेै। किसानों को उनके उत्पाद की ब्रांडिंग कर, ग्रेडिंग कर एमेजान  डिजिटल माध्यमों से करने का निर्देश दिया। प्रगतिशील कृषक माधो सिंह ने कृषकों से फसल विविधीकरण करने का आग्रह किया । उन्होने मिट्टी के स्वास्थ्य को  खराब होने से बचाने की बात कही।
सावधान...भुगतान करो...अन्यथा रद्द हो जएगा नामांकन...कलेक्टर ने जारी किया आदेश...बकायदारों से सख्ती से करें ऋण वसूली
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close