ChhattisgarhBilaspur News
घंटों पूछताछ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को पुलिस ने छोड़ा…शुक्रवार को होगी दुबारा पूछताछ…दिग्गज कांग्रेसियों का जमघट
प्राध्यापक विनोद शर्मा से मारपीट का मामला
दुर्ग/भिलाई—- कालेज प्राध्यापक से मारपीट मामलें में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र को भिलाई पुलिस ने तलब किया। खबर है कि पुलिस ने पूछताछ के पहले चैतन्य बघेल को करीब एक घंटे तक बैठाकर रखा। चैतन्य बघेल को बुलाए जाने की जानकारी के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता भिलाई थाना पहुंच गये। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पुलिस के प्रति अपनी नाराजगी को जाहिर किया है। खबर मिल रही है कि कालेज प्राध्यापक से मारपीट मामले में शामिल आरोपियों का चैतन्य बघेल नजदीकी रिश्ता है। मामले में पुलिस पूछताछ करना चाहती है।
दुर्ग जिले के भिलाई थाना सेक्टर 3 पुलिस ने महाविद्यालय प्राध्यापक से मारपीट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तलब किया है। खबर लिखे जाने तक जानकारी मिल रही है कि चैतन्य बघेल से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके पहले पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को थाने में बैठाकर रखा था।
जानकारी देते चलें कि कुछ दिनों पहले यानी 19 जुलाई की शाम पांच बजे के आसपास छुट्टी के बाद भिलाई 3 कालेज प्राध्यापक विनोद घर जा रहे थे। विनोद शर्मा पेट्रोल पम्प के पास पान ठेला पर रूके। गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार चार बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान विनोद शर्मा को गंभीर चोट पहुंची। प्राध्यापक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हेे दिल्ली के बड़े अस्पताल में रिफर किया गया। फिलहाल प्राध्यापक की स्थिति गंभीर परिस्थितियों से बाहर है।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
पुलिस ने छानबीन के दौरान प्राध्यापक के साथ मारपीट मामले में कुछ आरोपियों को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मारपीट के आरोपी चैतन्य बघेल के करीबी हैं। खबर मिल रही है कि पुलिस ने लम्बी पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल को छोड़ दिया है। साथ ही शुक्रवार को पूछताछ के लिए दुबारा बुलाया है।