ChhattisgarhBilaspur News
वाट्सअप से जान-पहचान और फिर बलात्कार…रेपिस्ट समेत चाकूबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार…दोनो आरोपियों को भेजा गया जेल
कोलाहाल अधिनियम के तहत पुलिस कार्रवाई...बलात्कारी गिरफ्तार
बिलासपुर—पुलिस ने तीन अलग अलग प्रकरण में चाकूबाज और बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सरकन्डा पुलिस के अनुसार जान से मारने का प्रयास के फरार आरोपी को कोर्ट में सरेन्डर के बाद पकड़ा गया। रेप के आरोपी को शिकायत के चन्द घंटों के अन्दर धर दबोचा गया है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने कोलाहाल अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर साउन्ड सिस्टम को कब्जे में लिया है।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
डीजे संचालक पर कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने पचरीघाट के पास तेज आवाज में डीजे बजाने वाले के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने साई जोन डी.जे. संचालक का साउण्ड बाक्स सिस्टम जब्त किया है। 2 साउंड बाक्स, 1 नग एम्पलीफायर जब्त डीजे संचालक शुभम देवांगन के खिलाफ कोलाहल अधिनियम तहत अपराध दर्ज किया है।
बलात्कारी पकड़ाया
प्रार्थिया की शिकायत पर सरकन्डा पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आयुष पाण्डेय उर्फ रिषु से वाट्सअप जान पहचान हुई। नजदीकी बढ़ने पर आयुष पाण्डेय ने शादी का झांसा दिया। और इसके बाद लगातार बलात्कार किया। दबाव डालने पर शादी से इंकार कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी आयुष पाण्डेय को रिपोर्ट को गिरफ्तार जेल दाखिल कराया गया है।
शादी का दबाव बनाने चाकू से हमला
शादी का दबाव बनाने और मना करने पर आरोपी ने युवती पर चाकू से हमला कर घायल करने के बाद फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मामला कालीबाड़ी बंगालीपारा सरकण्डा का है। घायल युवती को आसपास के लोगों ने ईलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी सनद कय़्पर ने निर्मला कश्यप के कंधे, पीठ, चेहरा, पेट, पैर में चाकू से गंभीर चोंट पहुंचाया है। शिकायत दर्ज होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी तेज की गयी। फरार आरोपी ने सनद कश्यप ने कोर्ट में सरेण्डर कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की कार्रवाई की गयी। आरोपी ने हमला का जुर्म कबूल किया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।