Lifestyle

poha chilla recipe: आज ही ट्राई करे पोहा चिल्ला, हेल्दी और टेस्टी नाश्ता जो बनाएगा आपका दिन

poha chilla recipe: क्या आप सुबह-सुबह कुछ नया और स्वादिष्ट नाश्ता ट्राई करना चाहते हैं? तो पोहा चिल्ला आपके लिए परफेक्ट विकल्प है। यह न केवल टेस्टी है, बल्कि हेल्दी भी है, जो आपके दिन की बेहतरीन शुरुआत करेगा।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

poha chilla recipe: भारत में अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग ब्रेकफास्ट की परंपरा है, लेकिन अब पोहा चिल्ला जैसे व्यंजन पूरे देश में लोकप्रिय हो रहे हैं।

poha chilla recipe: पोहा चिल्ला एक आसान और झटपट बनने वाली डिश है, जिसे आप कम समय में तैयार कर सकते हैं। पोहा, दही और सब्जियों से भरपूर यह डिश प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन का बेहतरीन स्रोत है।

poha chilla recipe: अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं या हेल्दी डाइट प्लान फॉलो कर रहे हैं, तो पोहा चिल्ला आपके लिए बेस्ट है।

पोहा चिल्ला बनाने की आसान रेसिपी/poha chilla recipe
इस टेस्टी और हेल्दी डिश को बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। सबसे पहले 1 कप पोहा को धोकर 15 मिनट तक भिगो लें।

इसके बाद पोहा को निचोड़कर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज, गाजर, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ती और मसाले जैसे हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।

अब एक नॉन-स्टिक पैन लें, उसमें थोड़ा सा तेल डालें और तैयार मिश्रण को गोल आकार में फैलाएं। इसे दोनों तरफ से अच्छे से पकाएं जब तक यह सुनहरा और क्रिस्पी न हो जाए। गरमा-गरम पोहा चिल्ला को हरी या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

पोहा चिल्ला आपके रोजमर्रा के नाश्ते का एक बेहतरीन विकल्प है, जो आपकी सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखता है। इसे आज ही ट्राई करें और अपने दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से करें।

CG NEWS:महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखिए- किस तारीख़ को किस समय मिलेगी ट्रेन..

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close