Bilaspur NewsChhattisgarhIndia News

मंत्री आदेश पर सड़क पर उतरे PMGSY अधिकारी…प्रमुख अभियंता का आदेश….संभागीय सड़कों पर…इस तारीख के बाद गड्ढा मंजूर नहीं

कलेक्टर की विशेष निगरानी सड़क संधारण पखवाड़ा अभियान

बिलासपुर—लोक निर्माण विभाग के साथ ही पीएमजीएसवाय की सड़कों का मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। मंत्री के आदेशानुसार विभागीय प्रमुख अभियंता के.के.कटारे के आदेश पर संभाग स्तर पर सभी पीएमजीएसवाय की सड़कों का जीर्णाद्धार का काम प्राथमिकता के आधार कियाजा रहा है। मामले में करीब एक महीना पहले विभाग के प्रमुख अभियंता के.के.कटारे ने बिलासपुर संभाग का दौरा किया था। अधिकारियों के साथ पीएमजीएसवाय की एक एक स़ड़कों का मुआयना कर बैठक में सड़कों की स्थिति को लेकर चिंता भी जाहिर किया था। बरसात खात्मे के बाद एक  एक सड़कों पर दिखाई देने वाले गड्ढो को गुणवत्ता पूर्ण काम के साथ मरम्मत करने का निर्देश भी दिया तथा। इसी क्रम मेंविशेष पखवाड़ा अभियान चलाकर बिलासपुर स्थित सभी पीएमजीएसवाय सड़क मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर शुरू कर दिया गया है। 
 पंचायत मंत्री विजय शर्मा के निर्देश और पीएमजीएसवाय प्रमुख अभियंता के आदेशानुसार बिलासपुर संभाग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विशेष संधारण पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बिलासपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के संधारण कार्य को विशेष गति के साथ अंजाम दिया जा रहा है।
विभाग के अधिकारी ने बताया कि विशेष संधारण पखवाड़ा के तहत अधिकारियों को सड़कों के रखरखाव और मरम्मत के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। पिछले महीने प्रमुख अभियंता के.के. कटारे ने बिलासपुर जिला का दौरा कर संभाग स्तरीय बैठक में pmgsy सड़कों कोासुचारु संचालन और संधारण  का आदेश दिया।
प्रमुख अभियंता के निर्देशों का पालन करते हुए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले की सड़कों के संधारण कार्य तेजी से किया जा रहा है। कछार से पेंडरवा, गतौरी से सेमरताल के अलावा सेवार से उमरिया और अन्य मार्गों पर पैचवर्क का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कमोबेश सभी पैचिंग कार्यों को गुणवत्ता और प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। जबकि जिले की अन्य पीएमजीएसवाय की सड़कों की विशेष पहचान कर टूट फूट को दूर किया जा रहा है।
प्रशासन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की यातायात को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है। जल्द ही सभी सड़कों का पैचिंग कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। शासन के आदेशानुसार अन्य क्षतिग्रस्त  सड़कों पर विशेष अभियान के तहत कार्य को अंजाम दिया जाएगा।
 विभागीय अधिकारी ने जानकारी दिया कि पीएमजीएसवाय सड़क मरम्मत कार्य  कलेक्टर की विशेष निगरानी में प्रशासनिक स्तर पर किया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने गुणवत्तायुक्त सड़कों के के अलावा समय पर कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके।
आधा दर्जन संदिग्ध गिरफ्तार...पुलिस ने दर्ज किया अपराध..कप्तान ने कहा...शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close