PM Aawas Yojana: पीएम आवास योजना अंतर्गत रिक्त संविदा पदों हेतु प्रारंभिक सूची हुई जारी
PM Aawas Yojana:प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत रिक्त संविदा पद जिला समन्वयक-01, सहायक अभियंता-01, सहायक प्रोग्रामर-01, लेखापाल-01 सहायक ग्रेड 03- 01 पद तथा जनपद स्तर के विकासखण्ड समन्वयक-04 पद एवं तकनीकी सहायक-04 पद की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
PM Aawas Yojana:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत प्रारंभिक सूची जारी की गई है, जिसे जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
PM Aawas Yojana: जारी प्रारंभिक सूची के संबंध में अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी 13 नवंबर शाम 05 बजे तक स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी भी माध्यम से प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार/मान्य नहीं होगा।
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत धान खरीदी अवधि के दौरान धान खरीदी से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण हेतु अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की नोडल अधिकारियों के रूप में नियुक्ति की गई है। जिसके अंतर्गत अनुविभाग कोरबा हेतु एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे, अनुविभाग कटघोरा हेतु रोहित कुमार सिंह, अनुविभाग पोड़ी-उपरोड़ा हेतु तुलाराम भारद्वाज तथा अनुविभाग पाली हेतु श्रीमती सीमा पात्रे को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर द्वारा धान खरीदी केंद्रों में अन्य राज्यों के अवैध धान की आवक/विक्रय के रोकने के लिए एवं कोचिंयों/बिचौलियों से अवैध धान खरीदी पर सतत् निगरानी रखने हेतु धान एवं मक्का उपार्जन नीति की कंडिका 20.7 अनुसार अनुविभाग स्तर पर अधिकारियों को शामिल करते हुए जांच दल का गठन किया गया है।
अनुविभाग कोरबा अंतर्गत तहसीदार कोरबा श्री सत्यपाल प्रताप राय, तहसीलदार करतला श्री राहुल पाण्डेय, खाद्य निरीक्षक श्री पारण सोलंकी, खाद्य निरीक्षक कोरबा ग्रामीण रवि कुमार राज, खाद्य निरीक्षक करतला उर्मिला गुप्ता तथा सहायक ग्रेड-3 कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा श्री राजेश झरिया को जांच दल में शामिल किया गया है।
इसी प्रकार अनुविभाग कटघोरा तहसीलदार कटघोरा श्री भूषण सिंह मंडावी, तहसीलदार दीपका श्री अमित कुमार केरकेट्टा, सहायक खाद्य अधिकारी कटघोरा श्री मुकेश कुमार अग्रवाल, मंडी संचिव कटघोरा श्री मदन यादव को शामिल किया गया है।
अनुविभाग पोड़ी-उपरोड़ा हेतु तहसीलदार पोड़ी-उपरोड़ा विनय कुमार देवांगन, तहसीलदार पसान श्री लीलाधर धु्रव, सहायक खाद्य अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा सुश्री सरोज उरेती तथा मंडी उप निरीक्षक, कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा श्री दिनेश पैंकरा को जांच दल में शामिल किया गया है। अनुविभाग पाली हेतु तहसीलदार पाली सूर्यप्रकाश केशकर, तहसीलदार हरदीबाजार श्री विष्णु प्रसाद पैंकरा, खाद्य निरीक्षक पाली श्री सुरेंद्र कुमार लांझी एवं मंडी उप निरीक्षक, कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा आकाश भारद्वाज को गठित जांच दल में सम्मिलित किया गया है।
गठित जांच दल द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में 14 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक अन्य राज्यों से धान का आयात आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की अनुमति से होना सुनिश्चित किया जाएगा। सुपर फाइन किस्म का धान जो 2800 रूपए प्रति क्विंटल से अधिक लागत का हो इसके आयात हेतु आयुक्त खाद्य की अनुमति लेना आवश्यक नहीं है। परंतु आयातक को धान आयात करने की सूचना जिला खाद्य अधिकारी/खाद्य नियंत्रक को देना होगा।
मंडी अधिकारियों के द्वारा धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व गांव एवं शहरी इलाकों में चिन्हर रूप से धान खरीदी करने वाले कोचियों एवं बिचौलियों का चिन्हांकन कर सूची जांच दल को उपलब्ध कराई जाए। इन कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने का प्रयास करने पर उनका वाहन एवं धान जप्ती कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए।
धान खरीदी में अवैध विक्रय, अवैध परिवहन, अवैध संग्रहण आदि संबंधी अनियमतिता के प्रकरण दर्ज किए जाने पर उसका प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए, इस प्रकार की अनियमितता गतिविधियों पर रोक लग सके। मंडी सचिव, कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा जांच दलों से संपर्क कर की गई कार्यवाही का संकलित जानकारी जिला खाद्य कार्यालय कोरबा को प्रतिदिन शाम 05 बजे उपलब्ध कराएंगे ताकि ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट में प्रविष्टि की जा सके।