Chhattisgarh

PM Aawas: प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण योजनांतर्गत दावा आपत्ति का अंतिम प्रकाशन पात्र-अपात्र की सूची जारी

PM Aawas: नारायणपुर- जिला पंचायत नारायणपुर में 17 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण योजनांतर्गत जिला जनपद स्तर के रिक्त पदों के चयन हेतु पात्र-अपात्र की सूची प्रकाशित कर, 23 अक्टूबर दोपहर 3.00 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

PM Aawas: प्राप्त दावा आपत्तियों का जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा निराकरण किया गया। निराकरण सूची का प्रकाशन वेब साईट www.cgstate.gov.in & www.narayanpur.gov.in  एवं कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।

PM Aawas: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के सभी 270 मतदान केन्द्रों में 29 अक्टूबर 2024 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। 29 अक्टूबर दिन मंगलवार से 28 नवम्बर दिन गुरुवार तक दावा आपत्ति अविहित अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों में एवं बूथ लेबल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची से मिलान कर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम विलोपित करने एवं नाम में त्रुटि होने पर सुधार हेतु फार्म प्राप्त किया जाएगा।

प्रारूप 06 मतदाता सूची में नाम जोड़ने व प्रारूप 07 मृत एवं अन्यत्र गये मतदाताओं का नाम विलोपित करने एवं जिन मतदाताओं का नाम, उम्र, पिता, पति का नाम, सरनेम, गलत है उन मतदाताओं का नाम सुधारने के लिए एवं नया ईपिक प्राप्त करने के लिए प्रारूप 08 फार्म प्राप्त किया जाएगा।

सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन 09 नवम्बर दिन शनिवार 10 नवम्बर दिन रविवार एवं 16 नवम्बर दिन शनिवार 17 नवम्बर 2024 दिन रविवार को किया जाएगा।

24 दिसम्बर 2024 तक सभी फार्मों के दावा आपत्ति का निराकरण म्त्व् छम्ज् में अपडेट किया जाएगा। 01 जनवरी 2025 को पूरक सूची मुद्रण कर 06 जनवरी 2025 दिन सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों में किया जाएगा।

CG NEWS:एवीएम न्यू सैनिक स्कूल मे AISSEE ऑनलाइन भर्ती आवदेन जारी

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close