ChhattisgarhBilaspur NewsJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion
सुलझ गयी पकरिया की मर्डर मिस्ट्री..बदनामी के भय से आरोपी ने किया नाबालिग के साथ मर्डर…हत्यारे ने बतया…मृतक ने किया था यह काम
केबल वायर चोर ने गला घोंटकर मालिक को लटकाया
बिलासपुर—तखतपुर पुलिस ने पकरिया मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बोर केबल तार चोरी करने के दौरान पकड़े जाने के डर से निर्मम हत्या को अंजाम दिया है। पकड़े दोनो आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। जबकि दूसरे मुख्य आरोपी का नाम .छोटू रजक उर्फ सौखी रजक है। आरोपी ग्राम पकरिया तखतपुर का रहने वाला है।
तखतपुर पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले यानी 19 नवम्बर को डायल 112 को जानकारी मिली कि तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया में राम मनोहर कौशिक की लाश एक खेत मे केबल वायर से लटकी हुई मिली है। सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मामले की जानकारी के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा को छानबीन और आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया।
अर्चना झा ने बताया कि स्थानीय पुलिस टीम ने एसडीओपी नूपुर उपाध्याय की अगुवाई में घटना स्थल पहुंचकर शव निरीक्षण किया। तत्काल बीएनएस की धारा 103 के तहत मर्ग कायम किया। विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतक को ईट से सिर पर हमला किया गया है। केबल वायर से गला घोटकर हत्या की गई है।
छानबीन के दौरान पुलिस ने पूछताछ की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान जानकारी मिली कि मृतक का किसी से भी विवाद नहीं था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास ग्राम हरदी , ढनढन, पकरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि गांव का छोटू रजक घटना के दिन से गांव से गायब है। छोटू का अपराधिक रिकार्ड भी है।
जानकारी के बाद पुलिस टीम ने फरार आरोपी छोटू रजक उर्फ सौखी रजक को पतासाजी कर हिरासत में लिया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 17 और 18 नवम्बर की दरमियानी रात नाबालिग के साथ मृतक के खेत मे केबल वायर चोरी करने गया। इसी दौरान मृतक ने पकड लिया । पुलिस और बदनामी से बचने के लिए नाबालिग के साथ मिलकर राममनोहर कौशिक को ईट,लकडी से मारा पीटा। बोर के केबल वायर से गला कसकर मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ के बाद दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।