India News

शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों का हुआ उन्मुखीकरण

जशपुर।कलेक्टर रोहित व्यास और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन, नेतृत्व क्षमता एवं उपचारात्मक शिक्षण विषय पर प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आयोजित किया गया।

डीईओ पीके भटनागर के निर्देश पर आयोजित इस उन्मुखीकरण में पहले दिन दुलदुला और फरसाबहार विकासखंड और दूसरे दिन कांसाबेल विकासखंड के प्रधान पाठकों ने हिस्सा लिया। 

यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा प्रधान पाठकों को पूरे मन और पूरी क्षमता से कार्य करने के साथ कर्तव्य बोध के लिए विशेष मोटिवेशनल सत्र लिया गया।

उन्होंने मनोवैज्ञानिक सिद्धांत समझाते हुए कहा कि मनुष्य की आवश्यकताएं अनंत होती हैं, परंतु उसकी वास्तविक आवश्यकता मानसिक संतोष और खुशी है, अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होकर छात्रों के भविष्य के लिए कार्य करना इसी श्रेणी में आता है ।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में शासकीय विद्यालयों से पालकों के विश्वास को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।

इसके लिए प्रधान पाठकों को विद्यालय में बेहतर कार्य कर बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस प्रयास करने होंगे।

यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय ने यशस्वी जशपुर कार्यक्रम की गतिविधियां, प्रदेश में जशपुर का शिक्षा में स्थान के साथ प्रशिक्षण की अपेक्षाओं के विषय में बताया और बेसलाइन,विनोवा पर प्रतिदिन की उपस्थिति, नवोदय विद्यालय प्रवेश की तैयारी समय -सीमा में करने की जानकारी दी।

विनोवा एप का उपयोग कैसे करें, यह जानकारी देने के लिए ओपन लिंक फाउंडेशन से सोमनाथ साहू उपस्थित रहे। 

प्रशिक्षण में जिले के चयनित मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्राथमिक खंड के विषयों पर सत्र लिए गए। स्कूल रेडिनेस की अवधारणा पर आधारित सत्र में बच्चों को भयमुक्त वातावरण में खेल व गतिविधियों के माध्यम से सीखने के अवसर दिए जाने के विषय में बताया गया।

उत्कृष्ट शिक्षक व उत्कृष्ट शाला निर्माण, बहुभाषी शिक्षण, “जादुई पिटारा” के माध्यम से शिक्षण , विभिन्न शैक्षणिक सामग्रियों जैसे पपेट, कार्ड, गोली, खिलौनों का उपयोग कर रोचक गतिविधियाँ भी कराईं गई। 

श्रीमती सीमा गुप्ता ने सीमित संसाधनों और शिक्षको की कमी की स्थिति में भी बच्चों के समग्र विकास के लिए निरंतर कैसे कार्य करें, विषय पर प्रेरित किया। मास्टर ट्रेनर के रूप में मनोज अंबष्ट, मुकेश कुमार, श्रीमती मीना सिंन्हा, श्रीमती अर्चना यादव और श्रीमती देवकी प्रधान शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं हैं। कार्यक्रम के आयोजन के लिए यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा एवं राजेंद्र प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat