
जिला पंचायत में पहले ही दिन 2 नामांकन दाखिल…कलेक्टर कार्यालय बना प्रत्याशियों का कुम्भ..5 मेयर समेत 100 से ज्यादा पार्षद प्रत्याशियों ने जमा किया आवेदन
एक तरफ सन्नाटा..दूसरी तरफ अनियंत्रित भीड़..नामांकन की आयी बाढ़
बिलासपुर—आज यानी सोमवार को जिला पंचायत में नामांकन फार्म लेने और जमा का पहला दिन था। तीन फरवरी इस प्रत्याशी नामांकन आवेदन खरीदी और जमा कर सकेंगे। मजेदार बात है कि पहले ही दिन दो लोगों ने नामांकन दाखिल भी कर दिया। बावजूद इसके पंडाल में सन्नाटा पसरा रहा। इसके विपरीत कलेक्टर कार्यालय में अनियंत्रित भीड़ देखने को मिली। नगर निगम के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी है। लेकिन आज 105 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन दाकिल किया। इसमें पांच मेयर दावेदार भी शामिल हैं। कमोबेश भाजपा के मेयर और सभी पार्षद प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मंगलवार को सामुहिक रूप से नामांकन पत्र पेश करेंगे। दोनो प्रमुख पार्टियों के मेयर और पार्षद प्रत्याशी रैली में अपने नेताओं के साथ आएँगे। और फायनल सूची प्रकाशन की तरह नामांकन भी दाखिल करेंगे।
पहले ही दिन दो नामांकन दाखिल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अधिसूचना प्रकाशन के बाद आज जिला पंचायत में पंचायत सज कर तैयार हो गया। इसी के साथ आज से ही जिला पंचायत के 17 क्षेत्रों के लिए नामांकन फार्म खरीदने और जमा करने का सिलसिला भी शुरू हो गया। पूरे दिन कुल 45 लोगों ने आवेदन खरीदा। साथ ही पहले ही पूरी तैयारी के साथ पहुंचे दो लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल भी कर दिया। क्षेत्र क्रमांक 5 से संदीप यादव और क्षेत्र क्रमांक 8 से भारती माली ने नामांकन जमा किया है। बावजूद इसके जिला पंचायत परिसर में बने पंडाल में इक्का दुक्का ही नजर आए।
मामले में जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल ने बताया कि जिला पंचायत का क्षेत्र बहुत बड़ा होता है। लोग दूर दराज से नामांकन लेने और दाखिल करने आते है। जाहिर सी बात है कि समर्थक और प्रस्तावक के अलाव दो चार लोग ही फार्म जमा करने आते हैं। आज पहला दिन था…पहले ही दिन दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। कुल 45 आवेदन की बिक्री हुई है।
कलेक्टर कार्यालय में कुम्भ का नजारा
जिला पंचायत के उलट आज यानी सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में जमकर भीड़ देखने को मिली। पूरे दिन कलेक्टर कार्यालय में कुम्भ का नजारा देखने को मिला। यानी जमकर भीड़ देखने को मिली। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पांचवे दिन महापौर के 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस से प्रमोद कुमार नायक,शिव सेना से रेवती यादव,भाजपा से एल पद्मजा विधानी,निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार निषाद,रमा नाविक फार्म जमा किया। करीब 100 से ज्यादा पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें निर्दलीय समेत भाजपा,कांग्रेस,शिवसेना के प्रत्याशी शामिल हैं।
समय पर प्रत्याशी एलान नहीं होने की वजह से कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्य़ाशियों ने अभी तक नामांकन जमा नहीं किया है। लेकिन भाजपा के कमोबेश सभी पार्षद प्रत्याशियों ने आवेदन जमा कर दिया है। 28 जनवरी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है।